Page Loader
जानें क्रिकेट के बारे में फैली कुछ अफवाहों का सच

जानें क्रिकेट के बारे में फैली कुछ अफवाहों का सच

लेखन Neeraj Pandey
Jul 07, 2019
12:49 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट 100 साल से ज़्यादा पुराना खेल हो चुका है। भले ही यह फुटबॉल जितना मशहूर नहीं है, लेकिन इसे कुछ देशों में धर्म की तरह पूजा जाता है और उनमें से भारत भी एक ऐसा देश है। सालों से चले आ रहे इस खेल को लेकर कई अफवाहें भी फैली हैं। अभी भी कुछ अफवाह ऐसी हैं, जिनको ज़्यादातर लोग सच मानते हैं और इसी कारण हम उन अफवाहों की सच्चाई बता रहे हैं।

स्प्रिंग

2003 विश्व कप फाइनल में पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगा था

2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था जिसके बाद भारत में करोड़ों लोगों के दिल टूटे थे। हालांकि, कुछ समय बाद ही अफवाहें उड़ी कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगा हुआ था और इसी कारण उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। इस बात को सच साबित करने के लिए किसी पास के कोई प्रमाण नहीं है और यह सबसे चर्चित अफवाह है।

ऑस्ट्रेलिया

ईडन में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फॉलो-ऑन देना बंद कर दिया था

कोई भी क्रिकेट फैन 2001 में ईडन गार्डन पर हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के टेस्ट मुकाबले को भला कैसे भूल सकता है। ऑस्ट्रेलिया को फॉलो-ऑन देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अफवाह फैली कि ऑस्ट्रेलिया ने फॉलो-ऑन देना ही बंद कर दिया है। हालांकि, केवल एक महीने बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल पर खेले गए एशेज टेस्ट में फॉलो-ऑन दिया और मुकाबला जीता भी।

डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए फुटबॉल और हॉकी खेला था

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर खुद की अच्छी पहचान बनाई थी। हालांकि, जब डिविलियर्स खेल रहे थे तो उनके बारे में अफवाहें थी कि उन्होंने अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर हॉकी और फुटबॉल भी खेला है। मजे की बात है कि डिविलियर्स ने अपनी आत्मकथा में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था।

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने शतक लगाया तो भारत को मिली हार

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। हालांकि, उनको लेकर एक अफवाह है कि जिन मैचों में उन्होंने शतक लगाया है उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों से इस अफवाह को खत्म किया जा सकता है। वनडे: 463, हार: 200, हार के दौरान लगाए शतक: 14, जीत के दौरान लगाए शतक: 33 टेस्ट: 200, हार: 56, हार के दौरान लगाए शतक: 11, जीत के दौरान लगाए शतक: 20