रियल मैड्रिड ने चुना अपना स्थाई कोच, RFEF ने की पुष्टि
ला-लीगा की दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड धीरे-धीरे फॉर्म में वापस लौट रही है और इसके पीछे उनके संरक्षक कोच सैंटियागो सोलारी का योगदान काफी ज्यादा है। जूलेन लोपेतेगी को हटाए जाने के बाद क्लब के कैसिया यूथ साइड को कोचिंग देने वाले सैंटियागो सोलारी को टीम का संरक्षक कोच बनाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें स्पैनिश फुटबॉल संघ के मुताबिक मैड्रिड ने सोलारी को अपना स्थाई कोच बनाने के लिए कागजात जमा किए हैं।
इसके पहले लोपेतेगी थे मैड्रिड बॉस
इस साल खेले गए फीफा विश्वकप के दौरान स्पेन नेशनल टीम के कोच जूलेन लोपेतेगी को रियल मैड्रिड ने पूर्व कोच ज़िनेदिन ज़िदान की जगह रखा था। 12 जून 2018 को लोपेतेगी मैड्रिड के कोच बने, लेकिन टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनके ऊपर सवाल खड़े होने लगे। 28 अक्टूबर 2018 को बार्सिलोना के खिलाफ एल-क्लासिको में 5-1 की करारी हार के बाद मैड्रिड ने उन्हें कोच के पद से बर्खास्त कर दिया।
सोलारी का मैड्रिड से है पुराना नाता
42 वर्षीय सैंटियागो सोलारी अर्जेंटीना के नेशनल टीम प्लेयर रह चुके हैं और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 1999 में पदार्पण किया था, लेकिन पूरे करियर में केवल 11 गेम ही खेल सके थे। सोलारी ने ला-लीगा में रियल मैड्रिड के लिए सन 2000 से 2005 तक कुल 131 गेम खेले थे, जिनमें उन्होंने 10 गोल दागे थे। सोलारी ने रियल मैड्रिड की यूथ साइड को 3 साल तक और रियल मैड्रिड B को 2 साल तक कोचिंग दी है।
संरक्षक कोच के लिए लागू होता है नियम
स्पैनिश फुटबॉल संघ के नियमों के मुताबिक यदि आपने अपने कोच को बर्खास्त कर दिया है और उसकी जगह कोई संरक्षक कोच रखा है तो वह केवल 2 हफ्तों तक ही टीम को कोचिंग दे सकता है। सोलारी के लिए यह समय सोमवार को ही खत्म हो गया, जिसका मतलब है कि या तो उन्हें रजिस्टर कराया जाए या फिर उन्हें वापस कैसिया टीम के लिए भेज दिया जाए। सोलारी ने काफी जल्दी मैड्रिड को फार्म पकड़ा दी है।
कई बड़े कोचों पर थी मैड्रिड की नजर
रियल मैड्रिड के प्रेसीडेंट फ्लोरेंटिनो पेरेज़ स्थाई कोच के पद के लिए पूर्व चेल्सी बॉस एंटोनियो कौंटे, बेल्ज़ियम नेशनल टीम के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज़ और पूर्व मोनाको बॉस लियोनार्डो जार्डिम पर नजर जमाए हुए थे। हालांकि सोलारी ने आते ही खराब दौर से गुजर रही मैड्रिड को लगातार 4 मैचों में जीत दिला दी। रविवार को मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 4-2 से हराया जिसके बाद सोलारी मैड्रिड के लिए बेस्ट स्टार्ट करने वाले मैनेजर बन गए।