
#Opinion: ये हैं रियल मैड्रिड के इतिहास के 5 सबसे महान खिलाड़ी
क्या है खबर?
रियल मैड्रिड, फुटबॉल जगत का एक ऐसा क्लब जो सबसे सफल क्लबों में से एक माना जाता है।
अगर बात यूरोपियन खिताबों की करें तो मैड्रिड ने सबसे ज़्यादा बार चैंपियन्स लीग जीता है और इसके अलावा ला-लीगा में भी मैड्रिड का जलवा कायम रहा है।
मैड्रिड के साथ एक बात और खास है कि उनके साथ दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों ने खेला है।
एक नजर क्लब के 5 ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों पर।
अल्फ्रेडो डी स्टेफानो
मैड्रिड को चैंपियन्स लीग से जोड़ने वाले खिलाड़ी
बहुत लोगों के लिए अल्फ्रेडो मैड्रिड के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ही मैड्रिड को चैंपियन्स लीग में स्थापित किया था।
मैड्रिड के लिए स्टेफानो ने 396 मुकाबलों में 308 गोल दागे थे। उन्होंने हर यूरोपियन कप फाइनल में गोल दागा था।
उनकी सबसे खास बात यह थी कि वह टीम की जरूरत के हिसाब से अटैक, मिडफील्ड या डिफेंस किसी भी जगह पर खेल सकते थे।
उन्होंने दो बैलन डे ऑर और आठ ला-लीगा जीते थे।
फ्रैंसिस्को जेंटो
ऑल टाइम बेस्ट लेफ्ट विंगर!
1953 में मैड्रिड आने के बाद जेंटो ने मैड्रिड के लिए कुल 602 मुकाबले खेले और क्लब इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी थे।
उन्होंने भले ही केवल 182 गोल दागे थे लेकिन उन्हें ऑल टाइम बेस्ट लेफ्ट विंगर घोषित करने के लिए बहस होती रहती है।
उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपनी स्पीड से बेल और ड्रिबलिंग से मेसी को पछाड़ने की क्षमता रखते थे तथा उनकी क्रासिंग देखकर बेकहम भी शर्मा जाते।
राउल
मैड्रिड के लिए सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
राउल ने अपना यूथ करियर रियल मैड्रिड के साथ शुरु करने के बाद 1994 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया।
अपने करियर में मैड्रिड की सीनियर टीम के साथ 16 साल बिताने वाले राउल ने क्लब के लिए सबसे ज़्यादा 741 मुकाबले खेले हैं।
तीन चैंपियन्स लीग जीतने वाले राउल ने 323 गोल भी दागे थे। वह चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
मैड्रिड इतिहास के बेस्ट प्लेयर
2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियल मैड्रिड आने वाले रोनाल्डो ने अपने करियर का एक दशक मैड्रिड में ही बिताया।
क्लब के साथ रोनाल्डो ने कुल 15 खिताब जीते, जिसमें चैंपियन्स लीग की हैट्रिक सहित कुल चार चैंपियन्स लीग शामिल हैं।
रोनाल्डो ने मैड्रिड के लिए 438 मुकाबलों में 450 गोल दागे थे। उनके नाम ला-लीगा मे सबसे ज़्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड अभी भी दर्ज है।
उन्हें क्लब के इतिहास का सबसे बेस्ट प्लेयर कहना गलत नहीं होगा।
इकर कैसिलास
मैड्रिड और स्पेन के महान गोलकीपर
पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकर कैसिलास ने भी रियल मैड्रिड के साथ अपना यूथ करियर शुरु किया था।
1999 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने के बाद कैसिलास ने क्लब के लिए 725 मुकाबले खेले।
वह क्लब इतिहास में सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
रियल मैड्रिड की ऑफिशियल वेबसाइट कहती है कि कैसिलास उनके इतिहास के सबसे बेस्ट गोलकीपर हैं।
उन्हें स्पेन का भी बेस्ट गोलकीपर कहा जाए तो गलत नहीं होगा।