पढ़ें रियल मैड्रिड के नए कोच सोलारी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
रियल मैड्रिड ने अपने संरक्षक कोच सैंटियागो सोलारी को अपना मुख्य कोच चुन लिया है। सोलरी को मैड्रिड ने 30 जून 2021 तक के लिए नियुक्त किया है।
स्पैनिश फुटबॉल संघ ने बताया था कि मैड्रिड ने उन्हें सोलारी से संबंधित कागजात दिए हैं।
सोलारी के आने के बाद से मैड्रिड के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ था, और टीम ने लगातार जीत हासिल की थी।
आइए आपको सोलारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
ला-लीगा
रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके हैं सोलारी
सोलारी अर्जेंटीना नेशनल टीम के प्लेयर थे और उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 131 गेम खेले थे।
सोलारी ने मैड्रिड के लिए कुल 10 गोल दागे थे, और टीम के साथ कुल 7 ट्रॉफियां जीती थी।
सोलारी ने मैड्रिड के लिए 2 लीग खिताब के साथ ही एक चैंपियन्स लीग भी जीता था।
हालांकि रियल मैड्रिड आने से पहले सोलारी ने चिर-विरोधी एटलेटिको मैड्रिड के लिए 46 मैच खेले थे और उनमें 7 गोल दागा था।
अर्जेंटीना
रिवर प्लेट से किया करियर शुरू
सोलारी ने अपने करियर की शुरूआत अर्जेंटीनी क्लब रिवर प्लेट के लिए 67 मुकाबले खेलकर की थी।
एटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड के लिए खेलने के अलावा सोलारी ने सेरी-ए क्लब इंटर मिलान के लिए भी खेला था।
रिवर प्लेट में सोलारी ने 4 खिताब जीते थे तो वहीं इंटर में उन्होंने लगातार 3 बार सेरी-ए का खिताब जीता था।
इंटर के बाद सोलारी के खेलने के दिन लगभग खत्म हो गए थे और उन्होंने 2011 में संन्यास ले लिया।
रियल मैड्रिड
मैनेजिंग का है अनुभव
2011 में प्लेइंग करियर से सन्यास लेने के बाद सोलारी वापस अपने पुराने प्यार रियल मैड्रिड के पास लौट आए।
2013 में सोलारी ने रियल मैड्रिड की यूथ साइड के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की।
2016 तक मैड्रिड की यूूथ साइड को मैनेज करने के बाद सोलारी को रियल मैड्रिड B की कमान सौंपी गई।
जब मुख्य कोच हूलेन लोपेतेगी को बर्खास्त किया गया तो सोलारी ने आगे बढ़कर सीनियर टीम की भी कमान संभाली।
लॉस ब्लांकोस
सोलारी के अंडर शानदार रही है मैड्रिड
लोपेतेगी के कार्यकाल में रियल मैड्रिड का प्रदर्शन काफी खराब था, और उन्होंने पहले 8 मैचों में से 4 मैच हारे थे और 2 ड्रॉ खेले थे।
सोलारी ने आते ही बिल्कुल बेंरग दिख रही मैड्रिड को पूरी तरह से बदलकर रख दिया।
सोलारी के अंडर मैड्रिड ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, और उन्होंने सारे ही मुकाबलों में जीत हासिल की है।
सोलारी का मैनेजिंग रिकार्ड फिलहाल 100 प्रतिशत जीत वाला है।
चैंपियन्स लीग
सोलारी बदलेंगे मैड्रिड की तकदीर
सोलारी अपने खिलाड़ियों की भावना समझते हैं, और उसी हिसाब से कमेंट करते हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध काफी बढ़िया हैं।
ड्रेसिंग रूम में मौजूद इगो को वे पहचानते हैं, और एक पूर्व मैड्रिड प्लेयर होना उनके लिए चीजें और भी आसान बनाता है।
2002 में ज़िदान के साथ मैड्रिड के लिए चैंपियन्स लीग जीतने वाले सोलारी को खिलाड़ियों से पर्याप्त सम्मान मिलता है।
सोलारी अपने टैक्टिस और खिलाड़ियों का उपयोग करना बखूबी जानते हैं।