Page Loader
लिवरपूल को हराकर 14वीं बार चैंपियन्स लीग विजेता बनी रियल मैड्रिड, बनाए ये रिकॉर्ड्स
रियल मैड्रिड ने 14वीं बार जीता चैंपियन्स लीग खिताब (तस्वीर: ट्विटर/@ChampionsLeague)

लिवरपूल को हराकर 14वीं बार चैंपियन्स लीग विजेता बनी रियल मैड्रिड, बनाए ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 29, 2022
09:40 am

क्या है खबर?

रियल मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग के फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। विनिशियस जूनियर ने दूसरे हाफ में गोल दागते हुए अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया। रियल ने 14वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। लिवरपूल के खिलाफ रियल ने लगातार दूसरी बार चैंपियन्स लीग फाइनल जीता है। इससे पहले 2017-18 सीजन के फाइनल में भी रियल ने लिवरपूल को हराया था।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली रियल को जीत

पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी और इसके बाद दूसरे हाफ में विनिशियस ने गोल दागते हुए रियल को बढ़त दिलाई थी। लिवरपूल ने गोल दागने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन हर बार थिबॉट कोर्टवा की शानदार गोलकीपिंग ने उन्हें रोक लिया। लिवरपूल ने कुल 24 शॉट लगाए थे जिसमें से नौ ऑन टार्गेट थे, लेकिन रियल की डिफेंस को भेद नहीं पाए।

कार्लो अनचेलोट्टी

चैंपियन्स लीग के सबसे सफल मैनेजर बने अनचेलोट्टी

रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो अनचेलोट्टी अब तक चार बार चैंपियन्स लीग खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने 2003 और 2007 में एसी मिलान के साथ भी यह खिताब जीता था। अनचेलोट्टी अब चैंपियन्स लीग के सबसे सफल मैनेजर बन चुके हैं। जिनेदिन जिदान ने रियल मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता है। इसके अलावा बॉब पेस्ले ने भी लिवरपूल के तीन बार चैंपियन बनाया है।

आंकड़े

अदभुत हैं चैंपियन्स लीग में रियल के आंकड़े

रियल मैड्रिड अब तक यूरोपियन कप/चैंपियन्स लीग को 14 बार जीत चुकी है जो कि अन्य किसी टीम द्वारा जीते गए खिताबों का दोगुना है। रियल ने UCL ऐरा में आठ बार चैंपियन्स लीग का फाइनल खेला है और सभी आठ बार उन्होंने जीत हासिल की है। अपने इस रन के दौरान रियल ने खास तौर पर एटलेटिको मैड्रिड और लिवरपूल को अपना निशाना बनाया है। इन दोनों टीमों को वे दो-दो बार हरा चुके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

Opta के मुताबिक कोर्टवा ने इस सीजन 59 सेव किए और 2003-04 सीजन से अब तक एक सीजन में सबसे अधिक सेव करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक फाइनल में नौ सेव का रिकॉर्ड भी बनाया है।