Page Loader
RCB बनाम KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई कोलकाता
बारिश की भेंट चढ़ा मैच (तस्वीर: एक्स/@IPL)

RCB बनाम KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई कोलकाता

May 17, 2025
10:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस भी संभव नहीं हो सका। मैच के बेनतीजा रहने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। इसके साथ ही KKR की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

अंक तालिका 

IPL 2025 में KKR का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा

यह KKR का दूसरा मैच है, जो बारिश की भेंट चढ़ा है। इससे पहले KKR का PBKS के खिलाफ (26 अप्रैल) मैच भी बारिश के ही कारण बेनतीजा रहा था। KKR के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम फिलहाल तालिका में छठे स्थान पर है। वह शीर्ष-4 टीमों की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

RCB 

RCB ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम 

RCB के अब 12 मैचों के बाद 17 अंक (जीत-8) हो गए हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अब खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। GT ने अब तक 12 में से 8 मैच जीते हैं। अंक तालिका में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 15 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है।

बाहर 

ये टीमें पहले ही हो चुकी हैं प्लेऑफ से बाहर 

IPL 2025 में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। 8वें स्थान पर मौजूद SRH ने अब तक 11 में से सिर्फ 3 मैच जीते हुए हैं, जबकि 8 मैचों में शिकस्त का सामना किया है। RR ने 12 में से 3 मैच जीते हैं और 9वें स्थान पर हैं। CSK की टीम 3 जीत के साथ ही 10वें पायदान पर है।