विश्व कप 2019: ऋषभ पंत और अंबाती रायडू भारतीय टीम में हुए शामिल, जानिए कैसे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को भारतीय विश्व कप टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया है।
साथ ही इंडियंन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे नवदीप सैनी भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुने गए हैं।
BCCI ने बुधवार को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट नहीं होगा।
बातचीत
ज़रूरत के मुताबिक इन तीनों में से कोई एक टीम में शामिल हो सकता है- BCCI
BCCI के एक अधिकारी में मीडिया से बातचीत में कहा, "ICC चैम्पियंस ट्रॉफी की तरह, विश्व कप के लिए भी हमारे पास तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं। हालांकि, ऋषभ पंत पहले और अंबाती रायडू दूसरे स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं।"
आगे उन्होंने कहा, "तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी गेंदबाजों की सूची में बतौर स्टैंडबाई शामिल हैं। अब अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो ज़रूरत के मुताबिक इन तीनों में से कोई एक टीम में शामिल होगा।"
बयान
खलील अहमद, दीपक चहर और आवेश खान स्टैंडबाई खिलाड़ी नहीं
BCCI ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद, दीपक चहर और आवेश खान स्टैंडबाई खिलाड़ी नहीं हैं। ये तीनों गेंदबाज़ विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को नेट्स पर अभ्यास कराने के इंग्लैंड जाएंगे।
यो-यो टेस्ट
विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का नहीं होगा यो-यो टेस्ट
भारतीय टीम के लगातार क्रिकेट खेलने और IPL के कारण BCCI ने फैसला लिया है कि विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट नहीं होगा।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों कोई यो-यो टेस्ट नहीं देना होगा।"
गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले आठ महीने से लगातार क्रिकेट खेल रही है। वहीं IPL खत्म होने के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम विश्व कप खेलेगी।
व्यक्तिगत
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।
शेड्यूल
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)।
9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)।
13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)।
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)।
22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)।
27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)।
30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)।
2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)।
6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।