
रविंद्र जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में पूरे किए अपने 500 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजकोट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
इंग्लैंड की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेते ही उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।
इसके साथ उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में शतक भी जड़ा था।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
जड़ेजा ने 125वें मैच में पूरे किए 500 प्रथम श्रेणी विकेट
जडेजा ने 2006 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 125 मैंच की 224 पारियों में 23 से अधिक की औसत और 2.48 की औसत के साथ 501 विकेट झटक चुके हैं।
वह 31 बार 5 विकेट और 22 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। इसी तरह 8 बार उन्होंने मैच में कम से कम 10 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/31 विकेट का रहा है। बेन स्टोक्स (41) उनका 500वां शिकार बने।
उपलब्धि
भारत में 200 विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज
जड़ेजा घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में अब उनसे आगे अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) ही हैं।
जडेजा के टेस्ट में 12 बार 5 विकेट हॉल में 10 और 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी भारतीय जमीं पर ही आए हैं।
अपना 42वां घरेलू टेस्ट खेल रहे जडेजा की भारत में औसत 21 से अधिक की है।
जानकारी
यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर
जडेजा घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट झटकने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने हैं। वह श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ (278) के क्लब में शामिल हो गए हैं। मिचेल स्टार्क (217) घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले अन्य बाएं हाथ के गेंदबाज हैं।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब 70 मैचों की 131 पारियों 24 से अधिक के औसत से 282 विकेट झटक चुके हैं। वह 12 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10 विकेट चटका चके हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच की 32 पारियों में 35.75 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 विकेट का रहा है।
बल्लेबाजी
जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए 7,000 से अधिक रन
जडेजा ने भारत की पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही उनके प्रथम श्रेणी करियर की 184 पारियों में 45 से अधिक के औसत से 7,101 रन हो गए हैं।
इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 37 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। वह 3 बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 102 पारियों में 37 की औसत के साथ 3,005 रन हैं। इसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है।