भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन चौथे दिन भारतीय टीम में फिर होंगे शामिल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ राजकोट में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन व्यक्तिगत कारणों से भारतीय टीम से बाहर होने वलो स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे दिन फिर से टीम से जुड़ जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद इसकी जानकारी दी है। भारतीय टीम अभी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अश्विन के बल्लेबाजी पर उतरने की पूरी संभावना है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच टेस्ट में घर लौटे थे अश्विन
बता दें कि अश्विन ने अपने परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैच से हटने का फैसला किया है। इसके बाद वह घर लौट गए थे, लेकिन अब उन्होंने वापस टीम से जुड़ने की सूचना दी है। इसको लेकर BCCI ने एक्स पर लिखा, 'आर अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन फिर से भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।'
BCCI सचिव ने भी जारी किया बयान
मामले में BCCI सचिव जय शाह ने भी मेल करते हुए लिखा है, 'टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशसंकों ने परिवार के महत्व को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करते हुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है।' उन्होंने मेल में आगे लिखा, 'टीम और उसके समर्थक इस चुनौतीपूर्ण समय में अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं और प्रबंधन उनका मैदान पर वापस स्वागत करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहा है।'
अश्विन की मां हैं अस्वस्थ
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को जानकारी दी थी कि अश्विन की मां अस्वस्थ हैं, जिसके चलते उन्हें टेस्ट मैच के बीच से ही अपने घर वापस लौटना पड़ा। शुक्ला ने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मैं अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट को बीच में छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा है।'
500 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे अश्विन
मैच के दूसरे दिन अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली (15) का विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए थे। वह अनिल कुंबले (619) के बाद इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 98 मैच की 84 पारियों में 23.95 की औसत से 500 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 139 पारियों में 3,308 रन भी बनाए हैं।