Page Loader
रविचंद्रन अश्विन ने 38 की उम्र में शतक के साथ चटकाए 5 विकेट, बनाया ये रिकॉर्ड
रविचंद्र अश्विन ने भारत की पहली पारी में जड़ा था शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविचंद्रन अश्विन ने 38 की उम्र में शतक के साथ चटकाए 5 विकेट, बनाया ये रिकॉर्ड

Sep 22, 2024
04:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसमें ऑलराउंडर रविचंद्र अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की पहली पारी में शतक (113) जड़ा और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 6/88 के आंकड़े दर्ज किया। इसके साथ वह 38 की साल की उम्र में एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

रिकॉर्ड

अश्विन ने पोली उमरीगर का रिकॉर्ड तोड़ा

इस प्रदर्शन के साथ अश्विन एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 38 साल और 2 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पॉली उमरीगर को पीछे छोड़ दिया है। उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 36 साल और 7 दिन की उम्र में शतक जड़ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।

करियर

कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट क्रिकेट करियर?

अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 191 पारियों में लगभग 24 की औसत से 521 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। वह दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं।