भारतीय टीम में अपमानित होने के कारण रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास, पिता का बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया। वह भारत वापस लौट आए हैं। अब उनके पिता रविचंद्रन ने अश्विन के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था। इसी कारण उसने ये फैसला लिया है।
अश्विन के पिता ने क्या कहा?
अश्विन के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि 14-15 साल लगातार खेलने के बाद अचानक आए उसके फैसले ने हमें चौंका दिया। हालांकि, हम उसके संन्यास की उम्मीद भी कर रहे थे। इसका कारण यह है कि उसका अपमान हो रहा था। वह कब तक उन सभी चीजों को बर्दाश्त कर सकता था, इसी कारण उसने खुद ही यह फैसला किया है।" बता दें कि, अश्विन को तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला था।
वह कुछ और दिन भारत के लिए खेल सकते थे
अश्विन के पिता ने आगे कहा, "उनके दिमाग में क्या चल रहा था मुझे नहीं पता है। उन्होंने बस अचानक घोषणा कर दी। मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार कर लिया है। मुझे इस बात से कोई खास लगाव नहीं था। हालांकि, जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उससे मैं खुश भी हूं और नाखुश भी। मुझे लगता है वह और कुछ दिन भारत के लिए खेल सकते थे।"
संन्यास के बाद अश्विन ने क्या कहा था?
अश्विन ने संन्यास लेने के बाद कहा था, "आज भारतीय टीम के खिलाड़ी के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे अंदर अभी पंच बचा है, लेकिन यह मैं क्लब क्रिकेट में दिखाऊंगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर मेरा समय समाप्त हो गया है। मैंने अपने करियर के दौरान काफी आनंद लिया और रोहित शर्मा तथा टीम के अन्य साथियों के साथ मेरी काफी यादें हैं।"
पत्रकारों के सवाल का नहीं दिया था जवाब
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को धन्यवाद दिया था। हालांकि, उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि आज मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने अश्विन को लेकर कहा था, "मैं पर्थ टेस्ट के लिए जब टीम में आया तभी मुझे अश्विन के फैसले का पता चला। इसके बाद मैंने उनको पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए रोक लिया।"
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे अश्विन
अश्विन ने अपने भविष्य के बारे में स्पष्ट किया कि वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से ज्यादा से ज्यादा खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं CSK के लिए खेलने जा रहा हूं और अगर मैं जितना हो सके उतने लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता हूं। मुझे नहीं लगता कि अश्विन क्रिकेटर के रूप में समाप्त हो गया है।" अश्विन भारत के कभी कप्तान नहीं बन पाए इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं है।"