LOADING...
रविचंद्रन अश्विन ने झूठी खबर फैलाने वालों को लताड़ा, बोले- ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए
अश्विन ने झूठी खबर फैलाने वालों को लताड़ा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रविचंद्रन अश्विन ने झूठी खबर फैलाने वालों को लताड़ा, बोले- ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए

Jul 28, 2025
03:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप में मुकाबले खेलेगी। इसको लेकर के सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हो रही थी, जिसमें रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस फैसले की आलोचना कर रहे थे। अब अश्विन ने इसे झूठी खबर करार दिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने ऐसी गलत खबर फैलाने वालों को लताड़ लगाई है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

अश्विन 

अश्विन ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया 

अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खबर को झूठा करार दे दिया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे इस झूठी खबर से मत जोड़िए। शर्म आनी चाहिए उन लोगों पर जो ये सब फैला रहे हैं।' बता दें कि अश्विन क्रिकेट जगत में अपनी मुखर प्रतिक्रियाओं के लिए पहचाने जाते हैं। वह खेल से जुड़े हर बड़े मुद्दे पर अपनी बात को कहने से नहीं चूकते हैं।

झूठी खबर

अश्विन के नाम से फैलाई जा रही थी ये झूठी खबर 

सोशल मीडिया में ये झूठा दावा किया जा रहा था कि अश्विन ने BCCI को लेकर कहा, 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का मैच रद्द हो गया, क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। लेकिन भारत अभी भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है। BCCI ने इसे रद्द नहीं किया है, क्योंकि पैसे की रकम देशभक्ति का स्तर तय करती है।' बता दें कि हाल ही में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

ट्विटर पोस्ट

ये है अश्विन का पोस्ट