
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने के करीब हैं रविचंद्रन अश्विन, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इस सीरीज में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। दरअसल, वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट लेने की कगार पर हैं।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो अश्विन टेस्ट सीरीज के दौरान बना सकते हैं।
करियर
बेमिसाल रहा है अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
अश्विन ने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। लगभग डेढ़ दशक लम्बे करियर में उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 270 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.93 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से 697 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा, जो टेस्ट मैच में आया था।
वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
क्लब
कुंबले और हरभजन के क्लब में शामिल होंगे अश्विन
अश्विन वेस्टइंडीज दौरे पर 3 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे। इसके साथ ही वह ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के 16वें गेंदबाज बन जाएंगे।
वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि अब तक पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (953) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अश्विन ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.85 की औसत से 60 विकेट लिए।
वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ फिलहाल छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उनके पास बिशन सिंह बेदी (62), चंद्रशेखर (65) और वेंकटराघवन (68) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाते हैं, तो वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
रिकॉर्ड
सबसे तेज 700 विकेट वाले भारतीय
वेस्टइंडीज दौरे में अश्विन सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। उन्होंने अब तक 350 पारियों में गेंदबाजी की है।
बता दें कि भारत की ओर से कुंबले ने 389 पारियों में जबकि हरभजन ने 435 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था।
अगर अश्विन आगामी टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लेने में सफल हो पाते हैं, तो हरभजन (707) को पीछे छोड़ देंगे।