
रविचंद्रन अश्विन ने चेपॉक स्टेडियम पर पूरे किए अपने 50 IPL विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
इस मैच में RR के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही उनके IPL में एमए चिदंबरम स्टेडिएम (चेपॉक) में 50 विकेट पूरे हो गए। वह यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही अश्विन की गेंदबाजी?
अश्विन ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 2 सफलताएं अर्जित की।
उन्होंने रचिन रविंद्र (27) और शिवम दुबे (18) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनके इस मैदान पर 50 विकेट पूरे हो गए।
उन्होंने इस मैदान पर 42 मैचों में 19.62 की औसत और 6.15 की इकॉनमी से 50 विकेट पूरे किए हैं।
उन्होंने CSK की ओर से 24.22 के औसत से 90 विकेट लिए हैं, जो तीसरे सर्वाधिक हैं।
उपलब्धि
इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए अश्विन
अश्विन अब IPL में किसी एक मैदान पर 50+ विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं।
वह सुनील नरेन (70- ईडन गार्डन), लसिथ मलिंगा (68- वानखेड़े स्टेडियम), अमित मिश्रा (58- अरुण जेटली स्टेडियम), युजवेंद्र चहल (52- एम चिन्नास्वामी) और जसप्रीत बुमराह (52- वानखेड़े स्टेडियम) जैसे नामों में शामिल हो गए हैं।
इस बीच अश्विन ने CSK के खिलाफ 12 मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं।
इस सीजन अश्विन के 11 मैचों में 7 विकेट हो गए हैं।
जानकारी
IPL में संयुक्त 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन के IPL में अब 208 मैचों में 7.11 की इकॉनमी से 178 विकेट हो गए हैं। वह सुनील नरेन के साथ संयुक्त 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने RR के लिए 41 मैचों में 37.72 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।