Page Loader
रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां
रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां

Jan 13, 2024
02:58 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन पर सबकी नजरें टिकी होंगी। यह अनुभवी ऑफ स्पिनर घरेलू मैदान पर विरोधी टीम के लिए बुरे सपने की तरह होता है। अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और वह इसी सीरीज में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं। आइए उन उपलब्धियों पर नजर डालते हैं।

विकेट

अश्विन बन सकते हैं 500 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय

अश्विन इस सीरीज में अनिल कुंबले (619) के बाद 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। वर्तमान में उनके 490 विकेट हैं और उन्हें केवल 10 विकेटों की जरूरत है। मुथैया मुरलीधरन (800) और नाथन लियोन (509) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य ऑफ स्पिनर हैं। टेस्ट में अश्विन की औसत 23.69 और स्ट्राइक रेट 51.48 की है। वह टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन सकते हैं।

सर्वाधिक

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

अश्विन को टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है। उनकी मौजूदा संख्या 19 टेस्ट में 28.59 की औसत से 88 विकेट है। भारतीय गेंदबाजों में केवल कुंबले (92) और बीएस चंद्रशेखर (95) ने ही इंग्लैंड के खिलाफ उनसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक हैं।

उपलब्धि

यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन

अश्विन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 100 विकेट पूरे करने वाले जेम्स एंडरसन (139) के बाद दूसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें अभी 12 विकेटों की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया (114) अब तक एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ अश्विन ने टेस्ट विकेटों का शतक पूरा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन के 74 विकेट घरेलू मैदान पर आए हैं। उनके अलावा अन्य किसी भारतीय गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं चटकाए हैं।

विकेट

अश्विन घरेलू मैदान पर पूरे कर सकते हैं 350 विकेट

घरेलू मैदान पर 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए अश्विन को 13 विकेट की जरूरत है। वह कुंबले (350) के बाद भारत में 350 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। अश्विन घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। वह कुंबले (895) के बाद भारत में 600 मेडन ओवर (टेस्ट) डालने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 12 मेडन ओवर की जरूरत है।

रिकॉर्ड

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

अश्विन को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने के लिए केवल 2 और 5 विकेट हॉल की जरूरत है। ऐसा करते ही वह कुंबले (35) से आगे निकल जाएंगे। इसी तरह अश्विन ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (37) को पीछे छोड़कर टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इसी सूची में मुरलीधरन (67) शीर्ष पर कायम हैं। ऐसे में उनका रिकॉर्ड टूटना असंभव सा है।

रन

इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन

अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत है। इस टीम के खिलाफ उनकी औसत 37.30 की रही है। 37 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले चौथे ऑलराउंडर बन सकते हैं। वह इस मामले में वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मोंटी नोबल और जॉर्ज गिफेन के साथ शामिल होंगे।

जानकारी

100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन सकते हैं अश्विन

अगर अश्विन सभी 5 टेस्ट खेलते हैं तो वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच पूरे करने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी तरह वह मुरलीधरन (593) के बाद 100 टेस्ट खेलने के बाद 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज होंगे।