Page Loader
रविचंद्रन अश्विन विदेशी धरती पर एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने 
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

रविचंद्रन अश्विन विदेशी धरती पर एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने 

Jul 15, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिए। उन्होंने जहां पहली पारी में 2.40 की इकॉनमी से 60 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में 3.30 की इकॉनमी से 71 रन देकर 7 विकेट लिए। इसके साथ ही अश्विन विदेशी धरती पर एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

प्रदर्शन

भागवत चन्द्रशेखर हैं शीर्ष गेंदबाज

विदेशी धरती पर एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भागवत चन्द्रशेखर के नाम है, जिन्होंने 1977 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन देकर 12 विकेट लिए थे। सूची में दूसरे नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 126 रन देकर 12 विकेट लिए थे। इसके अलावा चौथे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 279 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे।