भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटका दिए हैं। इसके साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 22 मैचों की 41 पारियों में अश्विन ने 113 विकेट हासिल कर लिए हैं। अनिल कुंबले ने 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट लिए हैं। नाथन लियोन ने भी 26 मैचों की 46 पारियों में 113 विकेट लिए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहा है स्पिनर्स का जलवा
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवीं बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। वह 1 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट भी ले चुके हैं। कुंबले ने सर्वाधिक 10 बार यह कारनामा किया है। नाथन लियोन ने 9 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने की बात करें तो हरभजन सिंह (3) ने सर्वाधिक बार ऐसा किया है।