रणजी ट्रॉफी: रवि किरन ने चटकाए 5 विकेट, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 103 पर सिमटी झारखंड
छत्तीसगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए तेज गेंदबाज रवि किरन ने पांच विकेट चटका दिए हैं। रवि की शानदार गेंदबाजी के सामने झारखंड की टीम पहली पारी में 103 रनों पर ही सिमट गई है। झारखंड से सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। रवि ने 54वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में तीसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 280 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।
बुरी तरह फ्लॉप हुई झारखंड की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 51 रनों तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद छठे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद आखिरी चार विकेट जल्दी गिरे और पूरी टीम 103 के स्कोर पर ही सिमट गई। रवि के पांच विकेटों के अलावा पंकज राव ने तीन और वासुदेव बारेथ ने दो विकेट अपने नाम किए।