राशिद खान ने अपने जन्मदिन पर लिया 5 विकेट हॉल, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। दूसरे वनडे को अफगानिस्तान ने 177 रन से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहली बार अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है। ऐसे में आइए राशिद के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
राशिद ने फिलेंडर का वनडे रिकॉर्ड तोड़ा
राशिद ने जैसे ही मुकाबले में 5 विकेट हॉल लिया वह जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े दर्ज करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के रिकॉर्ड को तोड़ा। फिलेंडर ने 2007 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। राशिद ने मुकाबले में 9 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 2.10 का रहा।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट
राशिद ने अब तक 105 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 190 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। राशिद की वनडे में इकॉनमी रेट 4.21 की रही है। वह इस प्रारूप में 6 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 19.98 की औसत से गेंदबाजी की है। राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/18 का रहा है।
मैच में क्या हुआ?
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (105), अजमतुल्लाह उमरजई (86*) और रहमत शाह (50) की पारियों की मदद से 50 ओवर में 311/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में प्रोटियाज टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया और पूरी टीम 34.2 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट और नांगेयालिया खारोटे ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
राशिद ने क्या कहा?
मैच के बाद राशिद ने चोट के बावजूद अपनी टीम की जीत में योगदान देने पर कहा, "लंबे समय के बाद मैंने 5 विकेट हॉल लिया है और टीम ने जीत दर्ज की है। मैं बहुत खुश हूं। चोट के बावजूद अपनी टीम के लिए कुछ योगदान देकर और उनके लिए मैच जीतकर मुझे अच्छा लग रहा।" उन्होंने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की और कहा कि सीखने की उनकी इच्छा ही क्रिकेट को खूबसूरत बनाती है।