कप्तानी डेब्यू मुकाबले में ही राशिद ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने के बाद राशिद ने गेंदबाजी में भी पैनापन दिखाया।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने इस टेस्ट मैच में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है।
आइए जानें।
रिकॉर्ड
गेंद और बल्ले दोनों से राशिद ने किया कमाल
पहली पारी में राशिद ने महत्वपूर्ण 51 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 300 का आंकड़ा पार करने में मदद की।
61 गेंदों की अपनी पारी में राशिद ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
गेंदबाजी के समय राशिद ने आगे से टीम को लीड करते हुए 55 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
टेस्ट क्रिकेट में यह राशिद का दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट था और कप्तान के रूप में पहला।
एलीट क्लब
कप्तानी डेब्यू में ही एलीट क्लब में शामिल हुए राशिद
राशिद चौथे खिलाड़ी बने हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी डेब्यू पर पचासा मारने के बाद एक पारी में 5 विकेट भी चटकाए हैं।
पूर्व इंग्लिश कप्तान शेल्डन जैक्सन (1905), पाकिस्तान के महान खिलाड़ी इमरान खान (1982) और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (2009) ने इससे पहले यह कारनामा किया है।
राशिद एक एलीट क्लब में शामिल हो चुके हैं और वह काफी प्रसन्न होंगे।
प्रदर्शन
टेस्ट में बेहतर हुआ है राशिद का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ बेहद निराशाजनक टेस्ट डेब्यू करने के बाद राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार वापसी की थी।
राशिद ने 82 रन देकर 5 विकेट हासिल करते हुए अफगानिस्तान को आयरिश टीम के खिलाफ जीत दिलाई थी।
अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में राशिद 14 विकेट ले चुके हैं जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें एक पारी में गेंदबाजी करनी भी है।
वह अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
लेखा-जोखा
मजबूत स्थिति में है अफगानिस्तान
पहली पारी में अफगानिस्तान ने रहमत शाह (102) और असगर अफगान (92) की बदौलत 342 रन बनाए थे।
राशिद ने 5 विकेट लेते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 205 रनों पर समेट दिया और अफगानिस्तान को 137 रनों की बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 374 रनों की हो चुकी है।