
राशिद खान बने अफगानिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान
क्या है खबर?
स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब वह टी-20 क्रिकेट में टीम के कप्तान होंगे।
वह टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले मोहम्मद नबी की जगह कमान संभालेंगे।
राशिद को पहले भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया था और एक खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए थे।
राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 74 टी-20 मैच खेले हैं।
राशिद खान
दक्षिण अफ्रीका लीग में भी कप्तान बने राशिद
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में राशिद को मुंबई इंडियंस की टीम MI केपटाउन का भी कप्तान बनाया गया है।
राशिद दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग में खेलते नजर आते हैं। उन्होंने अभी तक 361 टी-20 मैच खेले हैं और 17.93 की औसत से 491 विकेट ले चुके हैं।
राशिद गेंदबाजी के साथ अब बल्लेबाजी से भी योगदान देते हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 144.46 का है।
UAE
पहले भी कर चुके हैं अफगानिस्तान की कप्तानी
राशिद ने 2019 में सात टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का नेतृत्व किया था। उन्हें 2021 में टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया था।
अब राशिद 2024 के टी-20 विश्व कप में भी कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
अफगानिस्तान फरवरी, 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा करेगा। राशिद अपना कार्यभार इसी सीरीज में संभालेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने इसकी घोषणा की है।
अफगानिस्तान
कप्तानी मिलने के बाद राशिद ने क्या कहा?
राशिद ने कप्तानी मिलने के बाद कहा कि टीम का ध्यान मैदान पर जीतने और और देश को खुशी देने पर होगा।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से कहा, "कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे पास पहले अपने देश का नेतृत्व करने का अनुभव है। ऐसे खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह है जिनके साथ मेरी अच्छी समझ है और मैं उनके साथ काफी सहज महसूस करता हूं। हम एक साथ रहने की कोशिश करेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे।"
विश्व कप
विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाया था अफगानिस्तान
अभी हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-12 में पांच मुकाबले खेले थे।
तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। टीम को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली थी।
वहीं, टी-20 एशिया कप में भी पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबले में हारने के बाद टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।