रणजी ट्रॉफी विजेता की पुरस्कार राशि में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 5 करोड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार राशि में 150 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की है। देश की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी विजेता को अब 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। पहले यह राशि 2 करोड़ रुपये थी। BCCI के सचिव जय शाह ने रविवार को पुरुषों और महिलाओं की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आइए आगे जानते हैं विस्तृत खबर।
दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी विजेता को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये
रणजी ट्रॉफी विजेता के अलावा उपविजेता टीम को अब 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाले प्रत्येक टीम को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी तरह ईरानी कप विजेता को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी और उपविजेता टीम को भी 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। नई घोषणा के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में से प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपये मिलेंगे।
देवधर ट्रॉफी विजेता को मिलेंगे 40 लाख रुपये
देवधर ट्रॉफी विजेता को 40 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) जीतने वाली टीम को 80 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 40 लाख रुपये मिलेंगे। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी की विजेता टीम को 5 लाख रुपये की जगह 40 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे। महिला एक दिवसीय ट्रॉफी विजेता को अब 50 लाख रुपये और उपविजेता को 25 लाख रुपये मिलेंगे।
जय शाह ने की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की घोषणा
जय शाह ने पुरस्कार राशि की बढ़ोतरी करने की घोषणा करते हुए कहा, "मुझे सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" उन्होंने आगे कहा, "हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे, जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। रणजी विजेताओं को अब 5 करोड़ और सीनियर महिला विजेताओं को 50 लाख रुपये मिलेंगे।"
2023-24 घरेलू सत्र में खेले जाएंगे 1,846 मुकाबले
BCCI ने हाल ही में 2023-24 घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की थी। भारत के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत इस चरण में कुल 1,846 मैच खेले जाएंगे। भारत का घरेलू क्रिकेट शेड्यूल: दलीप ट्रॉफी: 28 जून से 16 जुलाई देवधर ट्रॉफी: 24 जुलाई से 3 अगस्त ईरानी कप: 1 से 5 अक्टूबर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 16 अक्टूबर से 6 नवंबर विजय हजारे: 23 नवंबर से 15 दिसंबर रणजी ट्रॉफी: 5 जनवरी से 14 मार्च