LOADING...
रणजी ट्रॉफी: वैभव अरोड़ा ने प्रथम श्रेणी में चौथी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 
वैभव अरोड़ा ने बड़ौदा के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की है (तस्वीर: एक्स/ @KKRiders)

रणजी ट्रॉफी: वैभव अरोड़ा ने प्रथम श्रेणी में चौथी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 

Jan 20, 2024
04:02 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने मैच के पहले दिन 2 विकेट लिए थे। दूसरे दिन इस खिलाड़ी ने 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट का चौथा पांच विकेट हॉल है। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही वैभव की गेंदबाजी?

वैभव ने अपने पहले स्पैल में ज्योत्सनिल सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी गेंद काफी स्विंग कर रही थी। यह तेज गेंदबाज जब अपने दूसरे स्पैल में लौटा तो उन्होंने तुरंत अभिमन्यु सिंह राजपूत को आउट कर दिया। दूसरे दिन वैभव ने बड़ौदा के निचले क्रम के बल्लेबाजों को तेजी से पेविलियन भेजा और शिवांग साने, शिवालिक शर्मा और भार्गव भट्ट को आउट किया। वैभव ने 25 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन खर्च करते हुए ये विकेट लिए।

प्रथम श्रेणी

वैभव के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर 

इस 5 विकेट के हॉल के साथ वैभव के 20 प्रथम श्रेणी मैच में 74 विकेट हो गए हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी का इस प्रारूप में औसत 22 से कम है। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल के अलावा 4 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह अर्पित गुलेरिया के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूप में हिमाचल प्रदेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने दिसंबर 2019 में हिमाचल के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

Advertisement

रणजी

पिछले रणजी सीजन में कैसा रहा था वैभव का प्रदर्शन?

26 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि इस सीजन में भी वह उसी फॉर्म को जारी रखेंगे। वैभव पिछले सीजन में हिमाचल के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैच में 25.84 की औसत से 25 विकेट लिए थे। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है वैभव का लिस्ट-A करियर?

वैभव ने लिस्ट-A करियर में 16 मैच खेले हैं और 26.60 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। वह 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/45 का रहा है। उन्होंने 33 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.87 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा है। वैभव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल चुके हैं।

Advertisement