अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: केवल 49 पर ऑलआउट हुई हिमाचल प्रदेश टीम, दीपक धपोला ने चटकाए 8 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 27, 2022
11:49 am
क्या है खबर?
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का मुकाबला पहले दिन ही बेहद रोमांचक हो गया। मैच की शुरुआत घरेलू टीम उत्तराखंड के लिए काफी शानदार रही जिन्होंने हिमाचल को पहली पारी में केवल 49 रनों पर ही समेट दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम 16.3 ओवरों में ही सिमट गई और टीम का केवल एक ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सका।
गेंदबाजी
दीपक धपोला ने चटकाए आठ विकेट
हिमाचल ने शून्य के स्कोर पर अपना पहला और 44 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज अंकित कालसी ने सबसे अधिक 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान ऋषि धवन भी केवल पांच रन ही बना सके।
उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 8.3 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक आठ विकेट हासिल किए। अभय नेगी ने दो विकेट अपने नाम किए।