रणजी ट्रॉफी 2024: शार्दुल ठाकुर ने चटकाए 6 विकेट, पूरे किए 250 प्रथम श्रेणी विकेट
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में शुक्रवार से शुरू हुए 7वें चरण में मुंबई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने असम क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपनी झोली में डाले।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल रहा है। इसके साथ उनके प्रथम श्रेणी में 250 विकेट भी पूरे हो गए।
उनकी गेंदबाजी के कारण असम की टीम 84 रन पर ढेर हो गई।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही शार्दुल की गेंदबाजी?
शार्दुल ने पारी की शुरुआत से ही असम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज परवेज मुसर्रफ (2) को बोल्ड कर अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने सुमित घाडीगांवकर (4), डेनिश दास (5), कुनाल शर्मा (1), सुनील लाचित (2) और दिवाकर जौहरी (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
शार्दुल ने 10.1 ओवर में 2.07 की इकोनमी के साथ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
उपलब्धि
शार्दुल ने पूरे किए 250 प्रथम श्रेणी विकेट
शार्दुल ने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए।
उनके अब कुल 253 विकेट हो गए हैं। असम के बल्लेबाज डेनिश दास उनका 250वां शिकार बने हैं।
उन्होंने 79वें मैच की 138वीं पारी में यह कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 15 बार 5 विकेट और 11 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 28.38 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।
परेशानी
टखने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे शार्दुल
अनुभवी तेज गेंदबाज भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टखने की चोट के कारण 2024 रणजी ट्रॉफी के एक बड़े हिस्से से चूक गए।
हालांकि, शार्दुल ने पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच से रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन उसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
इस प्रदर्शन के बाद अब इस सीजन रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में शार्दुल की मुंबई की बड़ी भूमिका होगी।
करियर
कैसा रहा है शार्दुल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
शार्दुल ने नवंबर 2012 में राजस्थान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 79 मैच की 138 पारियों में 28 की औसत से 253 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/61 विकेट का रहा है।
इसी तरह वह 108 पारियों में 17.18 की औसत से 1,763 रन भी बना चुके हैं। इसमें 11 अर्धशतक शामिल रहे हैं। बल्लेबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन का रहा है।