Page Loader
रणजी ट्रॉफी: जयंत यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ झटके 5 विकेट, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
जयंत यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है (तस्वीर: एक्स/ @IPL)

रणजी ट्रॉफी: जयंत यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ झटके 5 विकेट, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

Jan 12, 2024
04:34 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024 के एलीट ग्रुप मैचों में हरियाणा क्रिकेट टीम के जयंत यादव ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके हैं। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 11वां 5 विकेट हॉल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही जयंत की गेंदबाजी?

जयंत ने मैच में 16 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला। इस स्पिन गेंदबाज ने अर्पित वासवदा (12), प्रेरक मांकड़ (29), धर्मेन्द्रसिंह जडेजा (0), जयदेव उनादकट (0) और युवराजसिंह डोडिया (0) को पवेलियन की राह दिखाई। जयंत ने सौराष्ट्र के मध्यक्रम को मैच में जमने ही नहीं दिया। उनके अलावा हरियाणा के लिए एसपी कुमार ने 5 ओवर में सिर्फ 7 रन देते हुए 3 विकेट लिए।

करियर

कैसा रहा है जयंत का प्रथम श्रेणी करियर?

जयंत ने 79 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 33 से ज्यादा की औसत से 219 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/58 का रहा है। उनके बल्ले से 2,670 रन भी निकले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 248 रन बनाए हैं। 4/49 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं।

कप्तानी

दलीप ट्रॉफी में की थी नॉर्थ जोन की कप्तानी 

मनदीप सिंह की अनुपस्थिति में हरियाणा के इस स्पिनर ने साल 2023 के दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी की थी। सेमीफाइनल में टीम को दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ हार मिली थी। जयंत ने पिछले साल उस टूर्नामेंट में 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 4 पारियों में 58 रन भी बनाए थे। एक पारी में उनके बल्ले से नाबाद 55 रन भी निकले थे।

करियर

जयंत के लिस्ट-A करियर पर एक नजर

जयंत ने 67 लिस्ट-A मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33.29 की औसत से 62 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/21 का रहा है। उन्होंने 23.43 की औसत से 961 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से लिस्ट-A क्रिकेट में 5 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 88 मैच मं 52 विकेट झटके हैं और 388 रन भी बनाए हैं।