Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024: अवेश खान ने विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल में झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
आवेश खान ने विदर्भ के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी 2024: अवेश खान ने विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल में झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े

Mar 02, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024 में शनिवार से शुरू हुई सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश शान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 10वां और इस सीजन का पहला 4 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाते हुए विदर्भ को पहली पारी में 170 रन पर रोकने के अहम भूमिका निभाई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही आवेश की गेंदबाजी?

आवेश ने विदर्भ को 32 रन के कुल स्कोर पर ध्रुव शौरी (13) के रूप में पहला झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का भी खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अमन मोखड़े (13), अक्षय वखरे (0) और यश ठाकुर (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। पारी में उन्होंने 15 ओवर में 3.27 की इकॉनमी से 49 रन खर्च का 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके।

करियर

कैसा रहा है आवेश का प्रथम श्रेणी करियर?

आवेश ने साल 2014 में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 43 मैच की 75 पारियों में करीब 22 की औसत और 3 की इकॉनमी से 164 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल और 10 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/24 विकेट का रहा है। इस सीजन वह 4 मैचों में 20.80 की औसत से 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।