Page Loader
रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ की फिटनेस से नाखुश हैं चयनकर्ता, मुंबई की टीम से किया बाहर 
पृथ्वी शॉ को तीसरे राउंड के लिए टीम में नहीं चुना गया (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ की फिटनेस से नाखुश हैं चयनकर्ता, मुंबई की टीम से किया बाहर 

Oct 22, 2024
10:18 am

क्या है खबर?

मुंबई क्रिकेट टीम ने इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था। अब मुंबई को 26 अक्टूबर से त्रिपुरा के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है, जिसके लिए टीम घोषित की गई है। दिलचस्प रूप से पृथ्वी शॉ को आगामी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर किया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

फिटनेस

पृथ्वी शॉ की जगह अखिल हेरवादकर को टीम में मिला मौका

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शॉ की अनुपस्थिति का कुछ खास कारण नहीं बताया गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, चयनकर्ता इस बल्लेबाज की फिटनेस (बढ़े हुए वजन) से नाखुश हैं। इसके साथ-साथ ऐसी भी खबरें हैं कि शॉ अभ्यास सत्र में अनियमित रहे हैं। उनके स्थान पर MCA ने सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर को टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज अखिल ने अब तक 41 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

रिपोर्ट 

बढ़ा हुआ है शॉ का बॉडी फैट

रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ का बॉडी फैट 35 प्रतिशत तक है। इसलिए टीम प्रबंधन ने MCA से कहा है कि उन्हें टीम में शामिल किए जाने से पहले कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। चयनकर्ताओं का मानना ​​है कि एक मैच से बाहर होना उन्हें सबक सिखाने के लिए पर्याप्त होगा। तीसरे राउंड से चूकने के बाद शॉ क्या चौथे राउंड में वापसी करेंगे? इस पर अब तक स्पष्टता नहीं है।

प्रदर्शन 

निराशाजनक रहा था शॉ का प्रदर्शन 

शॉ ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी संस्करण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में 7 और 12 रन के स्कोर किए थे। बड़ौदरा में खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने 84 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद शॉ ने महाराष्ट्र के विरुद्ध पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे। ये मैच मुंबई क्रिकेट टीम ने जीता था।

जानकारी

ऐसी है मुंबई की टीम 

मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।