Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2023-24: साई किशोर ने सेमीफाइनल में चटकाए 5 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
साई किशोर ने की उम्दा गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@TNCACricket)

रणजी ट्रॉफी 2023-24: साई किशोर ने सेमीफाइनल में चटकाए 5 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि

Mar 03, 2024
12:24 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ तमिलनाडु क्रिकेट टीम के कप्तान आर साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने मुंबई की पहली पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में भी 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई की पारी लड़खड़ा गई है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही किशोर की गेंदबाजी 

किशोर ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी (15) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने मोहित अवस्थी (2), अजिंक्य रहाणे (19), मुशीर खान (55) और शम्स मुलानी (0) के विकेट हासिल किए। उन्होंने अब तक 20 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन देते हुए 5 विकेट लिए हैं। दूसरे दिन के भोजनकाल की घोषणा तक मुंबई का स्कोर 125/7 हो गया है। इससे पहले तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

सूची

इस विशेष क्लब में शामिल हुए किशोर

बाएं हाथ के स्पिनर किशोर ने इस सीजन में अब तक 9 पारियों में 17.57 की औसत के साथ 52 विकेट ले लिए हैं। वह अब तमिलनाडु की ओर से रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में 50 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले एस वेंकटराघवन (1972-73 में 58 विकेट) और आशीष कपूर (1999-2000 में 50 विकेट) एक सीजन में 50 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।

आंकड़े

किशोर के प्रथम श्रेणी करियर के आंकड़े

27 वर्षीय किशोर ने अब तक 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 25 की औसत के औसत के साथ 160 से अधिक विकेट ले चुके हैं। इस बीच उन्होंने 10वीं बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। बल्लेबाजी में वह 700 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2017 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।

आंकड़े

इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं किशोर 

किशोर ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 9 पारियों में लगभग 17 की औसत के साथ 50 से अधिक विकेट ले लिए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। उनके बाद तमिलनाडु के ही अजित राम हैं, जिन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा पुडुचेरी के गौरव यादव, सौराष्ट्र के धर्मेंद्र सिंह जडेजा, महाराष्ट्र के हितेश वालुंज और बड़ौदा के भार्गव भट्ट ने 41-41 विकेट लिए हैं।