रणजी ट्रॉफी: बिहार ने 302 रनों से जीता मुकाबला, 42 साल बाद दिल्ली से हारी मुंबई
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पांचवें चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को कई मुकाबलों के रोचक अंत देखने को मिले। बिहार टीम ने मेघालय को 302 रनों के विशाल अंतर से हराकर अपनी बादशाहत कायम की। एक अन्य मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट टीम ने रणजी इतिहास में 42 साल बाद मुंबई को दूसरी बार हराकर धमाका कर दिया। आइये जानते हैं शुक्रवार को अन्य टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
पहली पारी की बढ़त ने दिलाई बिहार को बड़ी जीत
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 428 रन बनाए। जवाब में मेघालय 134 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में बिहार 164 रन ही बना सकी, जिसके चलते मेघालय को 459 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, टीम केवल 156 रन ही बना सकी और 302 रनों से मैच हार गई। 177 रनों की पारी खेलने वाले बिपिन सौरभ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उत्तराखंड (199) और बड़ौदा (88, 336/7) के बीच मैच ड्रॉ रहा।
ललित मोहन के 11 विकेट की बदौलत आंध्र प्रदेश ने सौराष्ट्र को हराया
आंध्र प्रदेश ने अंतिम दिन सौराष्ट्र को 150 रनों से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। आंध्र ने पहली पारी में 415 रन बनाने के बाद दूसरी पारी 164/7 पर घोषित की। इसके जवाब में सौराष्ट्र पहली पारी में 237 और दूसरी में 192 ही बना पाई। मैच में 11 विकेट लेने वाले आंध्र के ललित मोहन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। हिमाचल प्रदेश (346, 263) और नागालैंड (233, 31/4) के बीच रोचक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
दिल्ली ने मुंबई को 42 साल बाद हराया
वर्तमान रणजी सत्र में दिल्ली की पहली जीत कुछ खास रही। उन्होंने रणजी इतिहास में 42 साल बाद मुंबई क्रिकेट टीम को दूसरी बार हराकर यादगार जीत दर्ज की। मुंबई टीम ने पहली पारी में 293 और दूसरी में 170 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 369 और दूसरी में 97/2 रन बनाते हुए मैच आठ विकेट से जीत लिया। पहली पारी में शतक जमाने वाले वैभव रावल (114) मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
महाराष्ट्र ने हैदराबाद को 9 और झारखंड ने पुदुचेरी को 10 विकेट से हराया
महाराष्ट्र (385, 30/1) ने रोचक मुकाबले में हैदराबाद (192, 219 फॉलो-ऑन) को 9 विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में झारखंड (412, 73/0) ने पुदुचेरी (231, 250) को लगभग एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एक और शानदार मुकाबले में राजस्थान (360, 268/3 घोषित) ने छत्तीसगढ़ (199, 262) को 167 रनों से हराते हुए अपनी ताकत दिखाई। बंगाल (419) ने हरियाणा (163, 206 फॉलो-ऑन) को पारी और 50 रनों हराकर अपनी स्थिति मजबूत की।
मिजोरम और गोवा ने पारी के अंतर से जीते मुकाबले
मिजोरम ने पहली पारी में 485 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत की, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश (199, 259) दोनों पारियों में साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। मिजोरम ने मैच पारी और 27 रनों के अंतर से जीता। एक अन्य मुकाबले में गोवा (483/9 घोषित) ने सर्विसेज (175, 304) को पारी और चार रनों से करारी शिकस्त दी। केरल (342, 96/4) और कर्नाटक (485/9 घोषित) के बीच चार दिवसीय मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
तमिलनाडु ने असम को पारी से हराया
तमिलनाडु ने असम को पारी और 70 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तमिलनाडु (540) की पहली पारी के जवाब में असम (266, 204 फॉलो-ऑन) दोनों पारियों में ही दबाव में नजर आई। जम्म-कश्मीर (446/6) और त्रिपुरा (76/4) के बीच खराब रोशनी के चलते पूरा नहीं हो पाया और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ओडिशा (226, 335/4) और उत्तर प्रदेश (362) के बीच मुकाबला भी बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर समाप्त हुआ।