रणजी ट्रॉफी 2022-23: मुंबई ने असम को पारी और 128 रन से हराया, ऐसा रहा दिन
भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 का चौथा चरण शुक्रवार को पूरा हो गया। चौथे और अंतिम दिन विभिन्न टीमों के बीच जीत के लिए संघर्ष देखने को मिला। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई क्रिकेट टीम ने असम को पारी और 128 रनों के विशाल अंतर से हराकर अपनी ताकत दिखाई। आइये जानते हैं रणजी ट्रॉफी में चौथे दिन टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
तीसरा शतक जमाने वाले पृथ्वी बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 687/4 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाकर घोषित की। 'प्लेयर ऑफ द मैच' पृथ्वी शॉ ने मैराथन पारी खेलते हुए विरोधियों को पस्त कर दिया। उन्होंने 383 गेंदों में 379 रन बनाए। इस पारी में उनके 49 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। जवाब में असम टीम पहली पारी में 370 और दूसरा पारी में 189 रन (फॉलोऑन) बनाकर ही ढेर हो गई।
बंगाल ने बड़ौदा और हिमाचल ने ओडिशा को हराया
बंगाल टीम ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया। बड़ौदा टीम ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण 98 पर पर ढेर होकर सात विकेट से मैच गंवा दिया। बंगाल टीम ने पहली पारी (191) की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पारी (179) में ठोस बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत लिया। अन्य मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने ओडिसा को तीन विकेट से हरा दिया।
केरल ने सर्विसेज को 204 रनों से हराया, सचिन बेबी रहे हीरो
सचिन बेबी (159) के पहली पारी में शानदार शतक की बदौलत केरल ने सर्विसेज को 204 रनों से हरा दिया। केरल ने पहली (327) और दूसरी पारी (242/7) में शानदार बल्लेबाजी की। दूसरी ओर सर्विसेज पहली पारी में 229 और दूसरी में 136 रन बनाकर ढेर हो गई। एक अन्य मुकाबले में झारखंड (103, 366) ने छत्तीसगढ़ (113, 312) को 44 रन से हराया। पंजाब (268, 210) ने जम्मू और कश्मीर (212, 260) को 4 विकेट से हरा दिया।
मध्य प्रदेश ने गुजरात और रेलवे ने त्रिपुरा को हराया
मध्य प्रदेश (312, 280/6) ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए गुजरात (211, 121) को 260 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रेलवे टीम ने त्रिपुरा के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। त्रिपुरा ने दूसरी पारी (449) में तो अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पहली पारी (96) की नाकामी उसे भारी पड़ गई। रेलवे को पहली पारी (337) में अच्छी बल्लेबाजी के बाद दूसरी पारी (211/4) में संघर्ष नहीं करना पड़ा।
कर्नाटक ने राजस्थान और पुडुचेरी ने गोवा को हराया
कर्नाटक टीम के खिलाफ राजस्थान को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को पहली पारी (129) मैच में भारी पड़ी, जिसके चलते उसे दूसरी पारी (330) से कुछ खास फायदा नहीं हुआ। कर्नाटक ने पहली पारी (445) में विशाल स्कोर खड़ा करते हुए आसान जीत (दूसरी पारी 15/0) दर्ज की। एक अन्य मैच में पुडुचेरी (347, 46/1) ने गोवा (223, 167) को नौ विकेट से हरा दिया।
ड्रॉ रहे ये मुकाबले
कई मुकाबले ऐसे भी रहे जो चार दिनों के संघर्ष के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके और ड्रॉ पर समाप्त हुए। विदर्भ (307/6) बनाम चंडीगढ़ (16/1) मुकाबला खराब रोशनी के चलते पूरा नहीं हो पाया, मैच में दो पारी भी पूरी नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश (142) और उत्तराखंड (172/4) मैच भी खराब रोशनी के चलते प्रभावित रहा और ड्रॉ हो गया। आंध्र प्रदेश (459/9) और दिल्ली (488/9) का मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ।