Page Loader
क्या IPL के लिए उपलब्ध होंगे बेन स्टोक्स? टीम के कोच ने दिया यह जवाब

क्या IPL के लिए उपलब्ध होंगे बेन स्टोक्स? टीम के कोच ने दिया यह जवाब

लेखन Neeraj Pandey
Sep 16, 2020
10:46 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की शुरुआत 22 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के साथ करेगी। राजस्थान ने इस सीजन के लिए मजबूत और बैलेंस टीम बनाने की कोशिश की है। हालांकि, अब तक स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के भविष्य के बारे में कुछ साफ नहीं हो सका है। राजस्थान के हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बयान

फिलहाल अनुमान नहीं लगाना चाहते- मैकडोनाल्ड

मैकडोनाल्ड ने ESPNCricinfo से कहा कि यह काफी कठिन समय है और वे स्टोक्स को जितना समय चाहिए उतना दे रहे हैं और उनके परिवार के लिए संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम साफ तौर पर नहीं कह सकते कि फिलहाल स्टोक्स कहां हैं, लेकिन एक बार यह साफ हो जाता है तो हम अपना निर्णय ले सकते हैं। मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं।"

मामला

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद से ही स्टोक्स ने नहीं खेला कोई मैच

पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद स्टोक्स सीरीज के दो मैचों से हट गए थे। स्टोक्स के पिता का ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा है और इसी कारण स्टोक्स उनके और परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं। वह नेशनल टीम के लिए भी उपलब्ध नहीं थे और इसी कारण उन्हें 04 सितंबर से शुरु हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था।

टीम पर प्रभाव

अगर नहीं खेले स्टोक्स तो टीम पर पड़ेगा असर

स्टोक्स IPL में अब तक अपना बेस्ट नहीं दे सके हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन ने दिखाया है कि उनकी क्षमता क्या है। भले ही टीम में डेविड मिलर जैसा बल्लेबाज है जो स्टोक्स की जगह ले सकता है, लेकिन फिर भी स्टोक्स के नहीं होने का आसर पड़ेगा। स्टोक्स कई बार प्रेशर के माहौल में गेंद से भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।

IPL करियर

IPL में ऐसा रहा है स्टोक्स का सफर

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2017 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। पहले सीजन में ही उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा। स्टोक्स ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और 12 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 316 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी झटके। फिलहाल राजस्थान के लिए खेल रहे स्टोक्स ने 34 IPL मैचों में 635 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी लिए हैं।