सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी: रेलवे ने बनाया नॉकआउट का सर्वोच्च स्कोर, दयालन हेमलता का आतिशी शतक
रेलवे क्रिकेट टीम ने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी के क्वार्टर-फाइनल में केरल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 334/5 का स्कोर बनाया है। यह इस टूर्नामेंट के नॉकआउट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। गौरतलब है कि पहली बार नॉकआउट में किसी टीम ने 300+ का स्कोर बनाया है। रेलवे के लिए दयालन हेमलता ने 79 गेंदों में 107 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
रेलवे ने 69 रनों से जीता मुकाबला
28 साल की दयालन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नौ वनडे और 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच अक्टूबर 2022 में खेला था। स्कोर का पीछा करते हुए केरल की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 49 ओवर में 265 के स्कोर पर ढेर हो गई। रेलवे के लिए स्वागतिका ने सर्वाधिक चार विकेट भी हासिल किए। दयालन को भी दो विकेट मिले।