रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बुधवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय (70) पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का 7वां और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है, जिसे उन्होंने महज 28 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत अफगान टीम ने 10 ओवर में ही स्कोर को 110 के पार पहुंचा दिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी?
गुरबाज ने इस मुकाबले में उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने हजरतुल्लाह जजई (45) के साथ पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 88 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद जजई आउट हो गए, लेकिन गुरबाज की बल्लेबाजी जारी रही। वह पारी में 160.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है गुरबाज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
गुरबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज सितंबर 2019 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 52 मैच खेल चुके हैं, जिसमें करीब 27 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 1,368 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका उच्चतम स्कोर 100 रन का रहा है। वह विकेट के पीछे भी 31 शिकार अपने नाम कर चुके हैं।