इटैलियन ओपन: फाइनल में जोकोविच को हराकर नडाल ने 10वीं बार जीता खिताब
रविवार को रोम में खेले गए इटैलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हरा दिया। तीन सेट तक चले मैच में नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 के अंतर से मैच जीता और 10वीं बार इटैलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। पहले सेट में नडाल ने जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की और फिर तीसरे सेट में नडाल ने एक बार फिर मोमेंटम हासिल किया।
जोकोविच के खिलाफ एक बार फिर बेहतरीन साबित हुए नडाल
दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच यह 57वीं भिड़ंत थी जिसमें जीत हासिल करके नडाल ने दोनों के बीच की टैली को 28-29 कर दिया है। रोम में इटैलियन ओपन में यह दोनों के बीच हुई नौवीं टक्कर थी। इसमें नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच पर 6-3 की बढ़त बनाई है। रोम में फाइनल में यह दोनों खिलाड़ियों की छठी भिड़ंत थी और अब तक नडाल 4-2 की बढ़त ले चुके हैं।
रोम टाइटल के बाद नडाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
नडाल अब तक 88 एटीपी सिंगल्स टाइटल जीत चुके हैं और इस मामले में केवल रोजर फेडरर (103) से ही पीछे हैं। इसके अलावा नडाल ने अपना 36वां एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट भी जीता है। टॉप पर उन्होंने जोकोविच की बराबरी कर ली है। स्पैनिश दिग्गज ने सिंगल टूर-लेवल इवेंट 10 या उससे अधिक मौकों पर चौथी बार जीता है। नडाल अब तक 13 रोलैंड गैरोस टाइटल, 12 बार्सिलोना ट्रॉफीज और 11 मोंटे-कार्लो हॉनर्स जीते हैं।
इटैलियन ओपन में नडाल का सफर
इटैलियन ओपन में नडाल ने राउंड ऑफ 32 में जैनिक सिनर को 7-5, 6-4 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने डेनिस सापोवालोव को तीन सेट के मैच में 3-6, 6-4, 7-6 के अंतर से हराया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने छठी वरीयता वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-4 के अंतर से और फिर सेमीफाइनल में रिली ओपेल्का को 6-4, 6-4 के अंतर से हराया था।
ऐसा रहा इटैलियन कप में जोकोविच का सफर
जोकोविच ने इटैलियन ओपन अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ 32 में टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-6 के अंतर से हराया था। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-2, 6-1 के अंतर से हराया था। जोकोविच ने स्टेफानोस सिट्सिपास के खिलाफ तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 7-5, 7-5 के अंतर से मैच जीता था। सेमीफाइनल में उन्होंने लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ 6-3, 6-7, 6-2 के अंतर से जीता है।