बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में सभी बल्लेबाजों को किया आउट, हासिल की अनोखी उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। अश्विन ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करने वाले सभी 15 बल्लेबाजों का विकेट कम से कम एक बार चटकाया है। इससे पहले अश्विन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने वाले सभी 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
वर्तमान सीरीज में अश्विन सर्वाधिक 25 विकेट ले चुके हैं और इसके साथ भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। अश्विन 2 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 25 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। 2013 में अश्विन ने 4 मैचों में 29 विकेट चटकाए थे जो उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में हासिल किए गए सर्वाधिक विकेट हैं। वह दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं।