इंग्लैंड की हार से रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस, जानें टीमें कैसे कर सकती हैं क्वालीफाई
बीती रात ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड के लगातार दो मुकाबले हारने के बाद सेमीफाइनल की रेस फिर से खुल गई है। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर उम्मीद की किरण जाग गई है। भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अगली टीमें हो सकती हैं। जानें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों को क्या करना होगा।
आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे न्यूजीलैंड और भारत
न्यूजीलैंड ने अब तक छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और उनका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। छह मैचों में 11 अंक हासिल करने वाली न्यूजीलैंड एक जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने अब तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा है। बचे हुए चार में से दो मुकाबले जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उनके पास टेबल टॉप करने का मौका है।
लगातार दो हार ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल
इंग्लैंड ने पहले पांच मैचों से आठ अंक हासिल करके अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने उनका खेल बिगाड़ दिया है। बचे हुए दो मुकाबलों में इंग्लैंड को भारत और न्यूजीलैंड का सामना करना है और सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें दोनों मैच जीतने होंगे। यदि इंग्लैंड हारती है तो उन्हें बांग्लादेश, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को कम से कम दो मैचों में हारने की उम्मीद करनी होगी।
श्रीलंका और बांग्लादेश के पास है आगे जाने का मौका
बांग्लादेश को अपने अंतिम दो मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान को हराना होगा। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के एक मुकाबला हारने या फिर भारत को बचे हुए सभी मैच गंवाने की दुआ करनी होगी। श्रीलंका यदि अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो भी उन्हें इंग्लैंड के एक मैच हारने की उम्मीद करनी होगी। यदि वे दो मैच जीतते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के दोनों मैच हारने के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान की हार की भी उम्मीद करनी होगी।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज भी हैं रेस में
पाकिस्तान यदि अपने बचे हुए तीनों मैच जीत लेता है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे और उसे इंग्लैंड के एक मैच हारने की दुआ करनी होगी। इसके अलावा यदि न्यूजीलैंड और भारत अपने बचे हुए सभी मुकाबले गंवा दें तो भी पाकिस्तान का काम हो जाएगा। वेस्डटइंडीज को यदि आगे जाना है तो उन्हें अपने बचे हुए सभी तीनों मुकाबले जीतने होंगे और अन्य टीमों के हार की भी उम्मीद करनी होगी।