प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पुणेरी ने बंगाल को हराया, यूपी को मिली सीजन की दूसरी जीत
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 43वें मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बंगाल वारियर्स को मात दी है। यह पुणेरी की इस सीजन की तीसरी जीत है तो वहीं बंगाल को इस सीजन बंगाल को मिली यह पांचवीं हार है। आज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी है। यूपी के लिए यह सीजन की केवल दूसरी जीत है। आइए जानते हैं कैसे रहे आज के दोनों मुकाबले।
पहले हाफ में ही पुणेरी ने हासिल की थी नौ प्वाइंट की बढ़त
पुणेरी ने मैच की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की और पहले हाफ में ही नौ प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी। बंगाल पहले हाफ में ऑल आउट हुआ और उनका डिफेंस काफी खराब रहा। पुणेरी ने पहले हाफ में नौ टैकल प्वाइंट लिए तो वहीं बंगाल को केवल दो ही टैकल प्वाइंट मिले थे। पहले हाफ में पुणेरी के लिए असलम इनामदार ने सबसे अधिक छह तो वहीं बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने पांच रेड प्वाइंट लिए थे।
पूरे मैच में जारी रहा बंगाल के डिफेंस का लचर प्रदर्शन
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद बंगाल की टीम दूसरे हाफ में भी वापसी नहीं कर सकी। बंगाल के लिए मनिंदर ने 13 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन डिफेंस के खराब प्रदर्शन के कारण टीम की वापसी नहीं हो सकी। पूरे मुकाबले में बंगाल को केवल दो ही टैकल प्वाइंट मिले। दूसरी ओर पुणेरी के लिए इनामदार ने सबसे अधिक 17 प्वाइंट हासिल किए। अबिनेश नादराजन ने डिफेंस में पांच प्वाइंट लेकर अपना हाई फाइव पूरा किया।
डिफेंस की बदौलत यूपी ने की दमदार शुरुआत
बेंगलुरु बनाम यूपी मुकाबले में यूपी की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला। बेंगलुरु ने शुरुआत में छह प्वाइंट की बढ़त ले ली थी, लेकिन यूपी ने तीन सुपर टैकल करते हुए खुद को ऑल आउट होने से बचाया और मैच में बढ़त भी हासिल की। पहले हाफ में यूपी की डिफेंस ने 11 टैकल प्वाइंट लिए तो वहीं बेंगलुरु को केवल पांच टैकल प्वाइंट मिले। पहले हाफ में सुमित ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।
दूसरे हाफ में भी दमदार प्रदर्शन के साथ यूपी ने चखा जीत का स्वाद
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बेंगलुरु ऑल आउट हुई और यूपी की बढ़त 10 प्वाइंट की हो गई थी। बेंगलुरु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन श्रीकांत जाधव ने सुपर-10 लगाते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। बेंगलुरु के लिए भरत ने भी सुपर-10 लगाया। यूपी के डिफेंस ने मैच में 22 टैकल प्वाइंट लिए जो लीग इतिहास में किसी भी टीम की डिफेंस द्वारा लिए गए सबसे अधिक प्वाइंट हैं।