Page Loader
भारतीय टीम में लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना चाहते हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम में लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना चाहते हैं चेतेश्वर पुजारा

Jan 29, 2021
03:10 pm

क्या है खबर?

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में स्थापित बल्लेबाज हैं। हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी और भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा का कहना है कि वह अभी भी भारतीय टीम से लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं। आइए जानते हैं पुजारा ने क्या कहा है।

बयान

मुझे अभी भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने की इच्छा है- पुजारा

पुजारा ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुझे अभी भी भारतीय टीम से लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने की इच्छा है।" इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत के सीमित ओवरों का हिस्सा नहीं होने और IPL में नहीं खेल पाने की वजह से उन्हें मैच प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने आगे कहा, "यह कठिन होता है जब और खिलाड़ी मैच खेल रहे होते हैं और आप मैच प्रैक्टिस में नहीं होते।"

वनडे करियर

भारत की ओर से पांच वनडे खेल चुके हैं पुजारा

पुजारा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सिर्फ पांच वनडे खेले, जिसमें 10.20 की औसत से 51 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 39 का रहा है। धीमी बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि, पुजारा 103 लिस्ट-A मैचों में 54 की औसत से 4,445 रन बना चुके हैं।

बयान

बिना अभ्यास के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय प्राप्त करना था मुश्किल- पुजारा

पुजारा ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने सिर्फ एक वॉर्मअप मैच खेला, जिससे लय प्राप्त करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मेरी मैच प्रैक्टिस नहीं थी, इसलिए उस महत्वपूर्ण सीरीज की तैयारी के लिए मुश्किल हो गया था। अगर कोरोना नहीं होता तो मैं कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेल लेता लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा सम्भव नहीं हो सका। टेस्ट सीरीज से पहले मैंने सिर्फ एक अभ्यास मैच खेला था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

टी-20 में शतक जड़ चुके हैं पुजारा

रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में सिर्फ 61 गेंदों में ही शतक लगाया था। सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले पुजारा ने रेलवे के खिलाफ यह कारनामा किया था। वह सौराष्ट्र की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होने अपनी शतकीय पारी के शुरुआती 50 रन सिर्फ 29 गेंदों में जबकि दूसरे 50 रन 32 गेंदों में बनाए थे।

टेस्ट करियर

ऐसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर

लगभग 10 साल से अधिक अंतरराष्ट्रीय करियर में पुजारा ने अब तक 81 टेस्ट में 47.74 की औसत से 6,111 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 18 शतक और 28 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। घरेलु क्रिकेट में पुजारा का शानदार करियर रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52.94 की औसत से 16,096 रन अपने नाम किए हैं।