
PSL 2023 का कार्यक्रम घोषित, 13 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगामी सीजन 13 फरवरी से शुरू होगा। पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा।
34 मैचों के टूर्नामेंट के मुकाबले कराची, लाहौर, मुल्तान और पेशावर में खेले जाएंगे।
13 से 26 फरवरी तक टूर्नामेंट का पहला लेग मुल्तान और पेशावर में खेला जाएगा। इसके बाद कराची और लाहौर में आगे के मैच खेले जाएंगे।
महिला मैच
महिला प्रदर्शनी मैच भी खेले जाएंगे
आदिल रशीद, मैथ्यू वेड, वानिंदु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, तबरेज शम्सी और जिम्मी नीशम जैसे खिलाड़ी पहली बार इस लीग में खेलते हुए दिखेंगे।
पाकिस्तान विमेंस लीग की शुरुआत के मद्देनजर महिलाओं के तीन प्रदर्शनी मैच भी रखे गए हैं।
8, 10 और 11 मार्च को दो टीमों के बीच होने वाले मैचों में पाकिस्तानी महिलाओं के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। कुछ इसी तरह भारत में भी महिला IPL मैचों की शुरुआत हुई थी।