Page Loader
विश्व कप 2019: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, गेंदबाज़ी है इस टीम का मज़बूत पक्ष

विश्व कप 2019: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, गेंदबाज़ी है इस टीम का मज़बूत पक्ष

May 27, 2019
12:25 pm

क्या है खबर?

ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। 2015 विश्व कप में ग्रुप चरण में बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस बार कम नहीं आंका जा रहा है। 2019 क्रिकेट विश्व कप की 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में 2017 चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाले ज़्य़ादातर खिलाड़ियों को जगह मिली है। पाकिस्तान 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंग्घम में 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी। जानिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन।

टॉप ऑर्डर

टॉप ऑर्डर है पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की मज़बूत कड़ी

टीम में टॉप ऑर्डर में फखर ज़मान, इमाम-उल-हक और बाबर आज़म जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं। ये तीनों बल्लेबाज़ वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। इमाम ने इस साल 56.80 की औसत से सिर्फ 10 मैचों में 568 रन बनाए हैं। फखर ने इस साल 36.70 की औसत से 367 रन बनाए हैं। फखर वनडे में पाक के लिए 200 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। बाबर के नाम इस साल 52.44 की औसत से 10 मैचों में 472 रन हैं।

मिडिल ऑर्डर

अनुभवी खिलाड़ियों से लैस है पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर

2019 विश्व कप के लिए पाक की टीम में अगर टॉप ऑर्डर में युवा खिलाड़ी हैं, तो मिडिल में बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है। मिडिल में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और सरफराज जैसे बल्लेबाज़ हैं। कप्तान सरफराज ने इस साल 58.50 की औसत से रन बनाए हैं। साथ ही टीम में फिनिशर के तौर पर आसिफ अली और इमाद वसीम जैसे फिनिशर भी हैं। इमाद ने इस साल 49.66 की औसत से 298 रन और 10 विकेट लिए हैं।

गेंदबाज़ी

विश्व कप में एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है पाक टीम

टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के विकल्प होने के कारण पाकिस्तान टीम 2019 विश्व कप में एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। स्पिन विभाग में शादाब खान का खेलना तय है। साथ ही इमाद और हफीज उनके सहयोगी होंगे। तेज़ गेंदबाज़ी में मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है। इंग्लिश कंडीशंस में आमिर नई गेंद से और वहाब पुरानी गेंद से घातक साबित हो सकते हैं।

जानकारी

2019 विश्व कप में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान टीम- फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, सरफराज़ अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर।