विश्व कप 2019: जानें अलग-अलग परिस्थिति में क्या-क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप शुरु होने में अब चार दिन से भी कम का समय रह गया है। क्रिकेट के इस महासंग्राम के आगाज़ से पहले सभी टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं। भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल के घोषित होने के बाद से सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत की अंतिम प्लेइंग इलेवन क्या होगी। आइये जानते हैं कि अलग-अलग परिस्थिति में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या-क्या हो सकती है।
चार नंबर पर केएल राहुल और तीन तेज़ गेंदबाज़
भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी। अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का टॉप में खेला कंफर्म है। चार नंबर पर केएल राहुल खेल सकते हैं। लेकिन वनडे में चार नंबर पर राहुल ने तीन पारियों में 26 रन बनाए हैं। इसके साथ ही अंतिम 11 में एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ों को मौका मिल सकता है।
पहली कंडीशन में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
चार नंबर पर विजय शंकर और कुलदीप के साथ रविंद्र जडेजा
अगर केएल राहुल को अंतिम 11 में जगह नहीं मिलती है तो तमिलनाडू के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर का चार नंबर पर खेलना सुनिश्चित है। शंकर इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में चार नंबर पर खेलते नज़र आए थे। इसके साथ ही वह गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन कुलदीप के साथ रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। जडेजा के टीम में होने से बल्लेबाज़ी मज़बूत हो जाएगी।
दूसरी कंडीशन में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
'कुलचा' को एक साथ प्लेइंग इलेवन में जगह देना
लगभग 30 वनडे मैचों में एक साथ 100 विकेट लेने वाली 'कुलचा'यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को भी एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। अगर ये दोनों गेंदबाज़ एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों पर भारत हावी हो सकता है। साथ ही टीम में दो तेज़ गेंदबाज़ और चार नंबर पर राहुल और विजय शंकर में किसी को भी मौका मिल सकता है।
तीसरी कंडीशन में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर/ केएल राहुल, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
'कुलचा' और विजय शंकर को मिलनी चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह
'कुलचा' यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। चार नंबर पर विजय शंकर को मौका देना चाहिए। टीम में शंकर के होने से गेंदबाज़ी में विकल्प बढ़ जाएंगे, जो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए उपयोगी होगा। तेज़ गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जाना चाहिए। शमी पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग और नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ी कर सकते हैं।