
प्रो कबड्डी लीग 2019: सूरज देसाई के लीग इतिहास के बेस्ट डेब्यू के बावजूद हारी टाइटंस
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 34-33 के अंतर से हरा दिया है।
हाफ टाइम तक दिल्ली के पास मात्र 1 अंक की बढ़त थी और वही उनकी जीत का अंतर बनी।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए 14 अंक हासिल किए।
टाइटंस के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे सूरज देसाई ने भी 18 अंक हासिल किए।
नवीन कुमार
नवीन ने किया सातवें सीजन में तूफानी आगाज
पिछले ही सीजन अपना प्रो कबड्डी लीग डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय नवीन कुमार ने सातवें सीजन का आगाज धमाके के साथ किया है।
नवीन ने अकेले दिल्ली की रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए बेहतरीन सुपर टेन लगाया।
पूरे मैच में नवीन ने 16 रेड किए जिसमें वह एक भी बार आउट नहीं हुए। नवीन ने पूरे मैच में 14 रेड प्वाइंट हासिल किए।
सूरज देसाई
सूरज देसाई ने किया प्रो कबड्डी इतिहास का बेस्ट डेब्यू
सिद्धार्थ देसाई भले ही इस सीजन थोड़े फीके रहे, लेकिन उनके भाई सूरज देसाई ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अदभुत प्रदर्शन किया।
सूरज देसाई ने मुकाबले की पहली रेड में ही टाइटंस को प्वाइंट दिलाया और मैच के अंत तक लगातार यही दोहराते रहे।
डेब्यू मुकाबले में ही सूरज ने 4 अंकों वाली रेड लगाने के साथ ही सुपर टेन लगाया। सूरज ने कुल 18 अंक हासिल किए और लीग इतिहास का बेस्ट डेब्यू किया।
जानकारी
दोनों भाईयों ने डेब्यू मुकाबले में लगाए सुपर टेन
सिद्धार्थ देसाई ने पिछले सीजन यू मुंबा (U Mumba) के लिए अपने प्रो कबड्डी डेब्यू मुकाबले में सुपर टेन लगाया था। सूरज देसाई ने भी 6 सीजन इंतजार करने के बाद डेब्यू मुकाबले में सुपर टेन लगाया।
ट्विटर पोस्ट
देसाई ब्रदर्स ने किया शानदार प्रदर्शन
I've got your back, bro! 🤝
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2019
How much are you enjoying the Desai brothers' performance in #HYDvDEL?
LIVE action continues on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/Sp0A7o8jwt
दिल्ली
दिल्ली के दिग्गज डिफेंडर्स ने किया शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के पास कप्तान जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल के रूप में दो दिग्गज डिफेंडर हैं और दोनों का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा।
जोगिंदर ने एक सुपर टैकल सहित कुल टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रविंदर पहल ने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए, लेकिन वह चार बार आउट भी हुए।
दिल्ली की डिफेंस ने मैच में कुल टैकल प्वाइंट हासिल किए।