Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: सूरज देसाई के लीग इतिहास के बेस्ट डेब्यू के बावजूद हारी टाइटंस

प्रो कबड्डी लीग 2019: सूरज देसाई के लीग इतिहास के बेस्ट डेब्यू के बावजूद हारी टाइटंस

लेखन Neeraj Pandey
Jul 24, 2019
09:46 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 34-33 के अंतर से हरा दिया है। हाफ टाइम तक दिल्ली के पास मात्र 1 अंक की बढ़त थी और वही उनकी जीत का अंतर बनी। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए 14 अंक हासिल किए। टाइटंस के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे सूरज देसाई ने भी 18 अंक हासिल किए।

नवीन कुमार

नवीन ने किया सातवें सीजन में तूफानी आगाज

पिछले ही सीजन अपना प्रो कबड्डी लीग डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय नवीन कुमार ने सातवें सीजन का आगाज धमाके के साथ किया है। नवीन ने अकेले दिल्ली की रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए बेहतरीन सुपर टेन लगाया। पूरे मैच में नवीन ने 16 रेड किए जिसमें वह एक भी बार आउट नहीं हुए। नवीन ने पूरे मैच में 14 रेड प्वाइंट हासिल किए।

सूरज देसाई

सूरज देसाई ने किया प्रो कबड्डी इतिहास का बेस्ट डेब्यू

सिद्धार्थ देसाई भले ही इस सीजन थोड़े फीके रहे, लेकिन उनके भाई सूरज देसाई ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अदभुत प्रदर्शन किया। सूरज देसाई ने मुकाबले की पहली रेड में ही टाइटंस को प्वाइंट दिलाया और मैच के अंत तक लगातार यही दोहराते रहे। डेब्यू मुकाबले में ही सूरज ने 4 अंकों वाली रेड लगाने के साथ ही सुपर टेन लगाया। सूरज ने कुल 18 अंक हासिल किए और लीग इतिहास का बेस्ट डेब्यू किया।

जानकारी

दोनों भाईयों ने डेब्यू मुकाबले में लगाए सुपर टेन

सिद्धार्थ देसाई ने पिछले सीजन यू मुंबा (U Mumba) के लिए अपने प्रो कबड्डी डेब्यू मुकाबले में सुपर टेन लगाया था। सूरज देसाई ने भी 6 सीजन इंतजार करने के बाद डेब्यू मुकाबले में सुपर टेन लगाया।

ट्विटर पोस्ट

देसाई ब्रदर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

दिल्ली

दिल्ली के दिग्गज डिफेंडर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

दिल्ली के पास कप्तान जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल के रूप में दो दिग्गज डिफेंडर हैं और दोनों का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा। जोगिंदर ने एक सुपर टैकल सहित कुल टैकल प्वाइंट हासिल किए। रविंदर पहल ने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए, लेकिन वह चार बार आउट भी हुए। दिल्ली की डिफेंस ने मैच में कुल टैकल प्वाइंट हासिल किए।