प्रो कबड्डी लीग 2019: यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज रात 8:30 बजे से यू मुंबा (U Mumba) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबा ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है तो वहीं 2 में उन्हें हार मिली है। यूपी ने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में शर्मनाक हार झेली है। पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
यूपी योद्धा को जिन दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी उनमें उनके स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। कप्तान नितेश कुमार को छोड़कर डिफेंस में कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सका है और खुद नितेश भी इस सीजन औसत रहे हैं। रेडिंग में मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव फ्लॉप रहे हैं तो वहीं रिशांक देवाड़िगा को अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।
मुंबा ने सीजन की शुरुआत तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) पर शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन फिर वे ट्रैक से उतर गए। अगले तीन में से दो मुकाबले में मुंबा को हार मिली और एक मुकाबला उन्होंने जीता। एक जीत के बाद एक हार झेल रही मुंबा इस उतार-चढ़ाव से बचना चाहेगी और एक बार फिर से जीत के रास्ते पर वापसी करना चाहेगी।
यूपी योद्धा को यदि सीजन की पहली जीत हासिल करनी है तो उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है। समय आ गया है कि श्रीकांत जाधव की जगह रिशांक देवाड़िगा को मौका दिया जाए। इसके अलावा नितेश को अपनी डिफेंस के प्रदर्शन को भी उठाना होगा और अपने खिलाड़ियों में जोश भरना होगा। मोनू गोयत को रेडिंग की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी होगी और टीम को रेडिंग में अच्छे अंक दिलाने होंगे।
रेडर्स: अर्जुन देसवाल, अभिषेक सिंह (उप-कप्तान) और मोनू गोयत। ऑलराउंडर्स: संदीप नरवाल और मोहम्मद मघसूद्लू। डिफेंडर्स: सुरेन्दर सिंह (कप्तान) और नितेश कुमार। इस मुकाबले को बुधवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।