प्रो कबड्डी लीग 2019: दमदार डिफेंस के दम पर यू मुंबा ने पुनेरी पलटन को हराया

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यू मुंबा (U Mumba) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 33-23 के अंतर से हरा दिया है। सीजन के पहले महाराष्ट्रा डर्बी में मुंबा ने पहला हाफ की समाप्ति तक 2 अंकों की बढ़त ले रखी थी। मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सबसे ज़्यादा 5 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं पलटन के कप्तान सुरजीत सिंह ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 6 प्वाइंट हासिल किए।
मुकाबले का पहला हाफ लो-स्कोरिंग रहा और बेहद करीबी रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को ज़्यादा आगे नहीं जाने दिया। पहले हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और रेडर्स को पूरी तरह से खामोश रखा। दोनों ही टीमों ने डू ऑर डाई रेड पर खेलने का प्रयोग किया और इसमें वे काफी हद तक सफल भी रहे। किसी भी टीम ने पहले हाफ में किसी तरह का खतरा नहीं लिया।
यू मुंबा को लीड कर रहे फज अत्राचली लीग के सबसे बेस्ट डिफेंडर माने जाते हैं और इस सीजन उन्होंने फिर खुद को साबित किया है। फज़ल ने इस मुकाबले में 1 सुपर टैकल सहित कुल 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। कप्तान का साथ देने में सुरेन्दर सिंह भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने भी 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
नितिन तोमर का नहीं खेलना एक बार फिर पुनेरी पलटन को भारी पड़ा है। पलटन के पास पवन कादियान के रूप में एक रेडर था जिसने पिछले मुकाबले में सुपर टेन लिया था, लेकिन इस मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। पवन पूरे मुकाबले में केवल 4 प्वाइंट ही हासिल कर सके। मंजीत भी पूरे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। भले ही मंजीत ने 3 प्वाइंट लिए, लेकिन उसमें 2 प्वाइंट टैकल के रूप में आए।
इस सीजन तीन में से दो मुकाबले जीतने वाली मुंबा फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दो मैचों में दो जीत हासिल करने वाली गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) पहले स्थान पर बनी हुई है। लगातार दो मुकाबला हारने के बाद पुनेरी पलटन 11वें स्थान पर बनी हुई है। बड़े अंतर से दो मुकाबले हारने वाली यूपी योद्धा (UP Yoddha) फिलहाल अंतिम स्थान पर है।