
प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों का प्रेडिक्शन और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे।
पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) के बीच मुकाबला होगा।
दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) आपस में भिड़ेंगे।
आज खेलने वाली चारों ही टीमें प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। जयपुर और गुजरात के लिए यह सीजन का आखिरी मुकाबला होगा।
जानें दोनों मैचों की प्रेडिक्शन और Dream 11.
टाइटंस बनाम गुजरात
अच्छे नोट पर लीग का समापन करना चाहेगी गुजरात
टाइटंस और गुजरात दोनों के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात को इस सीजन 13 मुकाबलों में हार मिली है जबकि सितारों से सजी टाइटंस की टीम अब तक 12 मुकाबले गंंवा चुकी है।
गुजरात को इस सीजन खराब डिफेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा है तो वहीं टाइटंस के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है।
गुजरात इस सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
थलाइवाज बनाम जयपुर
क्या हार का सिलसिला तोड़ पाएंगे थलाइवाज?
इस सीजन केवल तीन जीत हासिल कर पाने वाली थलाइवाज ने सबसे ज़्यादा निराश किया है।
थलाइवाज की टीम में मंजीत छिल्लर, अजय ठाकुर, राहुल चौधरी, मोहित छिल्लर और रण सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी हैं फिर भी टीम लगातार हारी है।
जयपुर ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर उनकी गाड़ी ट्रैक से उतरी और वापस ट्रैक पर नहीं जा सकी।
अपने अंतिम मुकाबले मेें जयपुर जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं थलाइवाज हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे।
पहला मैच
Telugu Titans vs Gujarat Fortunegiants: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: सिद्धार्थ देसाई और रजनीश।
ऑलराउंडर्स: रोहित गुलिया (कप्तान) और राकेश गौड़ा (उप-कप्तान)।
डिफेंडर्स: परवेश भैंसवाल, कृष्णा मदने और रुतुराज कोरावी।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि गुजरात को टाइटंस के खिलाफ जीत मिलेगी।
टाइटंस बनाम गुजरात मुकाबले को सोमवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
दूसरा मैच
Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: दीपक नरवाल (कप्तान) और निलेश सालुंके।
ऑलराउंडर्स: विशाल और नितिन रावल।
डिफेंडर्स: संदीप कुमार ढुल (उप-कप्तान), सागर और अजीत।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि जयपुर को थलाइवाज के खिलाफ जीत मिलेगी।
थलाइवाज बनाम जयपुर मुकाबले को सोमवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।