प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे।
पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) का सामना यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगा।
दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के सामने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) की चुनौती होगी।
पटना लगातार पांच मुकाबले गंवा चुकी है तो वहीं यूपी ने वापसी का बिगुल बजा दिया है।
बेंगलुरु होम लेग में लगातार दो मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
पटना बनाम यूपी
क्या बुरे दौर का अंत कर पाएगी पटना?
पटना के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा है और टीम ने 12 में से 9 मैच गंवाए हैं।
पिछले 5 मैचों में पटना को लगातार हार मिली है तो वहीं यूपी ने अपने पिछले 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं।
यूपी की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और वे टॉप-6 में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
देखना होगा कि क्या पटना अपने बुरे दौर को खत्म कर पाएगी या नहीं।
बेंगलुरु बनाम टाइटंस
टाइटंस और बेंगलुरु में हो सकती है कड़ी टक्कर
बेंगलुरु ने लगातार दो हार के बाद वापसी कर ली है और पिछले 4 में से 3 मुकाबले जीतकर वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बेहद खराब शुरुआत करने वाली टाइटंस ने भी वापसी कर ली है और पिछले 6 में से 4 मुकाबलों में जीत तथा 1 टाई खेला है।
दोनों टीमों के पास लगभग बराबर का स्टार पावर है और इसी कारण इनके बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पहला मैच
Patna Pirates vs UP Yoddha: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: प्रदीप नरवाल (उप-कप्तान), सुरेन्दर गिल और श्रीकांत जाधव।
ऑलराउंडर: मोनू।
डिफेंडर्स: सुमित (कप्तान), हादी ओस्तरोक और नीरज कुमार।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पटना को यूपी के खिलाफ जीत मिलेगी।
पटना बनाम यूपी मुकाबले को शुक्रवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
दूसरा मैच
Bengaluru Bulls vs Telugu Titans: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: पवन कुमार सहरावत (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई और सूरज देसाई।
ऑलराउंडर: मोहित सहरावत।
डिफेंडर्स: विशाल भारद्वाज (उप-कप्तान), महेन्दर सिंह और सौरभ नंदल।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को टाइटंस के खिलाफ जीत मिलेगी।
बुल्स बनाम टाइटंस मुकाबले को शुक्रवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।