प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी ने जयपुर और दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 38-32 के अंतर से हरा दिया। यूपी के लिए श्रीकांत जााधव ने सबसे ज़्यादा 9 तो वहीं जयपुर के लिए दीपक हूडा ने 13 प्वाइंट हासिल किए। दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 37-29 के अंतर से हरा दिया।
बेकार गया दीपक का सुपर टेन, यूपी के खिलाफ जयपुर को मिली हार
जयपुर के खिलाफ यूपी ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और मुकाबले की शुरुआत से ही उन पर बढ़त बना लिया। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव और रिशांक देवाड़िगा रेडिंग मेें शानदार प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं कप्तान नितेश कुमार ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, कप्तान दीपक हूडा के इस सीजन के पांचवें सुपर टेन के बावजूद जयपुर अपनी हार नहीं टाल पाया।
इस सीजन लगातार दूसरी बार यूपी ने जयपुर को हराया
इस सीजन यूपी और जयपुर के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में जीत यूपी को मिली है। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग इतिहास में यूपी की यह 5 मैचों में जयपुर पर तीसरी जीत है।
नवीन का एक और सुपर टेन, दिल्ली ने टाइटंस को हराया
दिल्ली जिस तरह की फॉर्म में थी उसे देखते हुए टाइटंस के लिए उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल था। हालांकि, टाइटंस के डिफेंस ने अच्छा काम किया और पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली के पास केवल 3 प्वाइंट्स की बढ़त थी। दूसरे हाफ में टाइटंस के खेल में थोड़ी गिरावट हुई और दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने लगातार 14वां सुपर टेन पूरा किया। सिद्धार्थ देसाई का सुपर टेन भी टाइटंस को हार से नहीं बचा सका।
पांचवें स्थान पर पहुंची यूपी
जयपुर को हराकर लगातार पांचवी जीत हासिल करने वाली यूपी 15 मैचों में 47 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। लगातार पिछले सात मैचों से जीत हासिल नहीं कर सकी जयपुर 16 मैचों में 43 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। 16 मैचों में 69 प्वाइंट हासिल करने वाली दिल्ली पहले स्थान पर बनी हुई है तो वहीं 15 मैचों में 30 प्वाइंट्स के साथ तेलुगू 11वें स्थान पर है।