प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा और जयपुर ने खेला टाई, बंगाल ने मुंबा को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच मुकाबला 32-32 से टाई रहा। इस मुकाबले में जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 14 प्वाइंट हासिल किए। दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने यू मुंबा (U Mumba) को 29-26 के अंतर से हरा दिया है।
दीपक के सुपर टेन पर फिरा पानी, जयपुर ने खेला हरियाणा से टाई
पहले हाफ के 14वें मिनट में जयपुर ने हरियाणा को ऑलआउट करते हुए 13-7 की बढ़त ले ली थी। विकास कंडोला ने सुपर रेड में 5 प्वाइंट्स लिए और 19वें मिनट में जयपुर को ऑलआउट कर दिया। हाफ टाइम तक हरियाणा के पास 4 अंकों की लीड हो गई थी। जयपुर के लिए दीपक हूडा ने सबसे ज़्यादा 14 अंक लिए, लेकिन अंत में कुछ गलतियों की वजह से उनकी टीम को टाई से संतोष करना पड़ा।
800 रेड प्वाइंट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने दीपक
दीपक हूडा ने प्रो कबड्डी लीग में अपने 800 रेड प्वाइंट पूरे कर लिए हैं। लीग इतिहास में प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी के बाद ऐसा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
रोमांचक मुकाबले में बंगाल ने मुंबा को हराया
जैसी कि उम्मीद की जा रही थी कि मुकाबले में डिफेंडर्स का बोलबाला रहेगा उसके ठीक उलट पहले हाफ में रेडर्स का बोलबाला रहा। मुकाबले की पहली रेड में ही मुंबा के अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगा दी। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 3 अंकों की बढ़त ले रखी थी। अर्जुन देशवाल ने 15 प्वाइंट हासिल किए और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन अंतिम लम्हों में बंगाल ने मुकाबला जीत लिया।
दूसरे स्थान पर काबिज है बंगाल
होम लेग में दूसरी जीत हासिल करने वाली बंगाल के पास 15 मैचों में 53 प्वाइंट हो गए हैं और वे दूसरे स्थान पर काबिज हैं। हरियाणा के पास 14 मैचों में 49 प्वाइंट हैं और वे फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। लगातार 4 हार के बाद टाई खेलने वाली जयपुर के पास 14 मैचों में 41 प्वाइंट हो गए हैं, लेकिन फिर भी वे सातवें स्थान पर हैं।