Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: मुंबा और दिल्ली ने खेला टाई, यूपी ने बेंगलुरु को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: मुंबा और दिल्ली ने खेला टाई, यूपी ने बेंगलुरु को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Oct 11, 2019
09:57 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2019 का लीग स्टेज आज समाप्त हो गया है। लीग स्टेज के अंतिम दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने 37-37 से टाई खेला। दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने सुपर टेन लगाया तो वहीं मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर टेन लगाया। लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 45-33 के अंतर से हराया।

पहला हाफ

पहले हाफ में शानदार रहा दिल्ली का प्रदर्शन

पहले हाफ में दिल्ली ने अपनी दबंगई जारी रखी और इसका श्रेय जाता है नवीन कुमार को, जिन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। नवीन ने पहले हाफ में फजल अत्राचली पर अपना दबदबा बनाए रखा और मुंबा को दो बार ऑल आउट दिया। हाफ टाइम तक नवीन के नाम 9 रेड प्वाइंट्स थे जिसकी मदद से दिल्ली ने मुंबा पर 24-13 से बढ़त बना ली थी।

दूसरा हाफ

आखिरी रेड में अभिषेक ने टाई कराया मुकाबला

मैच में रोमांच तब और बढ़ गया जब आख़िरी 4 मिनटों का जब खेल बचा था तो दिल्ली को ऑलआट करते हुए मुम्बा ने अब स्कोर 32-34 कर दिया था। फजल ने अपना एक और हाई फ़ाइव पूरा कर लिया था। अभिषेक सिंह ने मैच की आख़िरी रेड में अपना सुपर-10 पूरा करते हुए मैच टाई कर दिया था, यानी ये पहला मौक़ा था जब इन दोनों के बीच टाई हुआ हो।

जानकारी

एक सीजन में सबसे ज़्यादा सुपर टेन लगाने वाले रेडर बने नवीन

नवीन कुमार ने इस सीज़न में 20वां और लगातार 19वां सुपर टेन लगाया। जो प्रो कबड्डी इतिहास में किसी भी रेडर का एक सीज़न में सबसे ज़्यादा सुपर टेन का रिकॉर्ड बन गया। नवीन ने प्रदीप नरवाल के 19 सुपर टेन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

यूपी बनाम बेंगलुरु

यूपी ने बेंगलुरु को बड़ेे अंतर से हराया

यूपी ने इस सीजन लगातार दूसरी बार बेंगलुरु को हराया है। यूपी के लिए सुरेन्दर गिल ने एक ही रेड में चार प्वाइंट्स हासिल किए और पूरे मैच में कुल नौ रेड प्वाइंट्स लिए। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने लगातार 10वां सुपर टेन लगाया और कुल 13 प्वाइंट्स हासिल किए। यूपी की डिफेेंस ने कुल 13 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए जिसमें आशू सिंह ने अकेले पांच टैकल प्वाइंट्स लेकर हाई फाइव लगाया।

जानकारी

एलिमिनेटर में फिर यूपी से भिड़ेगी बेंगलुरु

तीसरे स्थान पर मौजूद यूपी का मुकाबला एलिमिनेटर-1 में छठे स्थान की बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 14 अक्टूबर को होगा। एलिमिनेटर-2 का मुकाबला यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच उसी दिन खेला जाएगा।